Fire Safety Training CISF Conducts First Aid and Fire Fighting Class in Chandrapura डीवीसी आईटीआई में दी गई आग से बचाव की जानकारी, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsFire Safety Training CISF Conducts First Aid and Fire Fighting Class in Chandrapura

डीवीसी आईटीआई में दी गई आग से बचाव की जानकारी

चंद्रपुरा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए फर्स्ट एड और अग्निशामक प्रणाली की क्लास का आयोजन किया गया। आग की विभिन्न केटेगरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 18 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
डीवीसी आईटीआई में दी गई आग से बचाव की जानकारी

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीटीपीएस की फायर विंग द्वारा गुरुवार को शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के लिए फर्स्ट एड फायर फाइटिंग सिस्टम की क्लास चलायी गई जिसमें आग की विभिन्न केटेगरी के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि आग बुझाने के लिए अलग अलग क्लास की आग के लिए अलग अग्निशामकों का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा एलपीजी गैस के रिसाव से लगने वाली आग एवं उससे बचाव के बारे में भी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं मौजूद कर्मचारियों को बताया गया एवं डेमो दिया गया। किसी दिन चंद्रपुर के ब्लॉसम स्कूल में भी बच्चों को आग से बचाव की जानकारी देते हुए इसका डेमो करके दिखाया गया। सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारिगण, सउप नि/अग्नि पवन कुमार एवं अन्य बल सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।