Shubham Agarwal from Deoghar Secures Admission in IIM Ahmedabad आईआईएम अहमदाबाद में शुभम अग्रवाल चयनित, बढ़ाया मान, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsShubham Agarwal from Deoghar Secures Admission in IIM Ahmedabad

आईआईएम अहमदाबाद में शुभम अग्रवाल चयनित, बढ़ाया मान

देवघर के शुभम अग्रवाल ने आईआईएम अहमदाबाद में चयनित होकर अपने परिवार का मान बढ़ाया है। शुभम ने अपनी स्कूली शिक्षा संत फ्रांसिस स्कूल से पूरी की और फिर बीआईटी मेसरा से कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली। उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 18 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
आईआईएम अहमदाबाद में शुभम अग्रवाल चयनित, बढ़ाया मान

देवघर, प्रतिनिधि। देवघर के गोविन्द कुमार अग्रवाल और सुनीता देवी अग्रवाल के पुत्र शुभम अग्रवाल ने आईआईएम अहमदाबाद में चयनित होकर परिवार सहित देवघर का मान बढ़ाया है। शुभम अग्रवाल के व्यवसायी पिता गोविन्द कुमार अग्रवाल बताते हैं कि शुभम बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का रहा। पढ़ाई में तेज तर्रार रहा। अपनी स्कूली शिक्षा संत फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह से पूरी की। वर्ष- 2016 में मैट्रिक परीक्षा 96.2% अंकों के साथ पास की। वहीं वर्ष- 2018 में रेड रोज स्कूल से 92.2% अंक लाकर इंटर पास किया। वर्ष 2023 में बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की डिग्री ली। अब कैट परीक्षा में 99.92% अंक लाकर उत्तीर्ण हो आईआईएम अहमदाबाद के लिए चयनित हुआ। एकमात्र बहन आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुकी है। शुभम के आईआईएम अहमदाबाद में चयनित होने से परिवार और जानने वालों में हर्ष है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।