ऊपरघाट में वज्रपात का कहर, 9 मवेशियों की मौत
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित अदलबेड़ा-रामारहरिया में गुरुवार की शाम वज्रपात से 9 मवेशियों की मौत हो गई। एक मवेशी गंभीर रूप से घायल है। किसान मुआवजे के लिए प्रशासन से मांग कर रहे हैं। इससे पहले...

नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के पलामू पंचायत के अदलबेड़ा-रामारहरिया में गुरुवार की शाम बरसात के साथ वज्रपात से 9 मवेशियों की मौत घटनास्थल पर हो गयी है। एक मवेशी की हालत गंभीर है। गांव स्तरीय गोबर लेप लगाकर इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अदलबेड़ा-रामारहरिया स्थित खेत पर दो दर्जन से अधिक मवेशी घास खा रहे थे। उसी दौरान बरसात शुरू हो गयी। बरसात शुरू होने के पश्चात कुछ मवेशी भागकर अपने-अपने किसान के घर पहुंच गए। जबकि दस मवेशी वहीं पर एक विशालकाय जामुन पेड़ के नीचे पानी से बचने के लिए पहुंच गए। उसी दौरान वज्रपात के चपेट में दस मवेशी आ गए। मरने वाले मवेशियों में दो गाय गर्भवती थी। पलामू पंचायत के किसान कोटेश्वर गंजू की एक गर्भवती गाय, सोनाराम गंजू की एक गर्भवती गाय, एक बैल व एक बछड़ा, जालेश्वर गंझू की एक गाय व एक बछड़ा, होपन मांझी का एक बैल, पुरन गंझू का एक बैल, केतरा गंझू का घायल बैल व अंधुवा निवासी जीतु मांझी का एक बैल है। जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता सह पंसस प्रतिनिधि गोविंद किस्कू, झामुमो नेता देवीलाल मांझी व बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष बृजलाल हांसदा पहुंचे। फिर बीडीओ प्रशांत हेम्ब्रम व सीओ अभिषेक कुमार को सूचना दी और सभी को मुआवजा देने की मांग किया। इससे पहले कंजकिरो के झापाटोंगरी में भी वज्रपात से 13 मवेशियों की मौत हो गयी थी। लेकिन मुआवजा को लेकर किसान आज भी दौड़ लगा रहे हैं। जिप सदस्य खुशबू महतो ने जिला ओर प्रखंड प्रशासन से यथाशीघ्र पूरे मामले में किसानों को मुआवजा देने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।