Dr Sunil Kumar Khawade Appointed as General Council Member of AIFTO डॉ. सुनील खवाड़े बने एआईएफटीओ के जनरल काउंसिल मेंबर, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDr Sunil Kumar Khawade Appointed as General Council Member of AIFTO

डॉ. सुनील खवाड़े बने एआईएफटीओ के जनरल काउंसिल मेंबर

झारखंड स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि डॉ. सुनील कुमार खवाड़े को ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गेनाईजेशन में जनरल कॉउंसिल मेंबर बनाया गया है। संगठन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 18 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
डॉ. सुनील खवाड़े बने एआईएफटीओ के जनरल काउंसिल मेंबर

देवघर, प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन झारखंड रांची के प्रदेश संयोजक राजेश कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डॉ.सुनील कुमार खवाड़े प्रदेश संरक्षक झारखंड स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन को एआईएफटीओ के जनरल कॉउंसिल मेंबर बनाए जाने की जानकारी दी है। यह भी कहा गया है कि संगठन के प्रदेश मुख्य संरक्षक डॉ.सुनील कुमार खवाड़े का चयन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गेनाईजेशन (एडुकेशनल इंटरनेशनल) में जनरल कॉउंसिल मेंबर के रुप में चयन किया गया है। वहीं प्रदेश के प्रदेश संयोजक ने संगठन एवं राज्य के तमाम शिक्षकों की तरफ से डॉ. सुनील कुमार खवाड़े को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। झारखंड स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन झारखंड रांची के प्रदेश संयोजक ने बताया कि यह संगठन विश्व के 141 देशों के संगठनों से संबद्धता प्राप्त है। कहा कि भारत व राज्य सरकार को इस पत्र की कॉपी भेज दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।