कलश यात्रा संग शिव परिवार व हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र यज्ञ शुरू
चंद्रपुरा प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत में पांच दिवसीय श्री श्री 108 शिव परिवार एवं हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा में स्थानीय श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यज्ञ का...

दामोदा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत करमाटांड़ पंचायत के बुढ़ीडीह स्थित नाला पट्टी स्थित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर में पांच दिवसीय श्री श्री 108 शिव परिवार एवं हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र यज्ञ को लेकर गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में नाला पट्टी, सिद्धु कान्हु चौक व बुढ़ीडीह समेत आसपास क्षेत्र के युवक-युवतियां एवं महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यहां 251 कलश के साथ कलशयात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लेकर यज्ञ स्थल से जयकारे लगाते हुए बुढ़ीडीह स्थित दामोदर नदी पहुंचे। जहां यज्ञाचार्य शिव शंकर पांडेय, उपाचार्य नागेंद्र पांडेय व यज्ञाधीष संतोष पंडा ने वैदिक विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण के साथ संकल्प कराया और सभी श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलश में जल भरकर वापस यज्ञ मंडप पहुंची जहां कलश को स्थापित कराया गया। यज्ञाचार्य व उपाचार्य ने गुरुवार को मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन, संध्या आरती व अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य यजमान संजय साहनी, पप्पू साहनी, जितेंद्र साहनी, सुबोध साहनी व राम लखन पंडित सपत्नीक जुटे हुए हैं।
यज्ञाचार्य शिव शंकर पांडेय ने बताया कि जहां इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान होता है वहां दैवीय तुल्य स्थान हो जाता है। यज्ञ के दौरान भगवान की कृपा श्रद्धालुओं पर बनी रहती है। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति 21 अप्रैल को हवन व महाप्रसाद के वितरण के साथ होगा। साथ ही बताया कि 18 अप्रैल को वेदी पूजन, अरणी मंथन द्वारा अग्नि प्रकट व अन्नाधिवास, 19 अप्रैल को धृताधिवास, पुष्पाधिवास, धूपाधिवास, फलाधिवास व मिष्ठानाधिवास, 20 को नगर भ्रमण व शैय्याधिवास तथा 21 को शिव परिवार एवं हनुमान प्राण प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुति एवं रात्रि में भगवती जागरण आहुत है। साथ ही 18 से 20 अप्रैल तक प्रतिदिन रात्रि में वृंदावन धाम से पधारी कथावाचिका ब्रज गोपी काजल किशोरी द्वारा संगीतमय प्रवचन की प्रस्तुति दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।