प्रस्तावित ग्रीष्मकालीन स्पेशल हावड़ा-रक्सौल, कोलकाता-पटना स्पेशल ट्रेनें रद्द
पूर्व रेलवे ने गर्मी के मौसम के दौरान चलने वाली 2 जोड़ी विशेष ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। रद्द की गई ट्रेनों में हावड़ा-रक्सौल और कोलकाता-पटना शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की...

जसीडीह, प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे ग्रीष्मकालीन के दौरान चलने वाली प्रस्तावित 2 जोड़ी ट्रेन रद्द करने की घोषणा की है, जो पहले से निश्चित थी। इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले से बताया गया कि रेलवे यात्रियों के लिए गर्मी के मौसम में अतिरिक्त भीड़ नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूर्व घोषित ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया है। इसमें हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा ट्रेन संख्या- 03043/03044 और और कोलकाता-पटना-कोलकाता ट्रेन संख्या 03135/03136 शामिल हैं। रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों को सक्षम प्राधिकारी के निर्देशानुसार आगामी आदेश तक रद्द किया गया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से हावड़ा, रक्सौल, कोलकाता और पटना के यात्रियों को काफी असुविधा हो सकती है, क्योंकि गर्मी की छुट्टियों के दौरान इन मार्गों पर यात्रियों की संख्या सामान्य से कहीं अधिक होती है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि अपनी यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की जानकारी संबंधित रेलवे वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।