कहीं सेंटर बंद, तो कहीं टीकाकरण में लापरवाही, 5 एएनएम से स्पष्टीकरण
पालोजोरी के ग्रामीण स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थिति चिंताजनक है। सीएचसी प्रभारी ने निरीक्षण में कई कमियां पाई, जैसे कुछ केंद्र बंद, एएनएम अनुपस्थित और टीकाकरण में लापरवाही। 5 एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा...

पालोजोरी, प्रतिनिधि। पालोजोरी के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्रों की हालत दुरुस्त नहीं है। इस बात का खुलासा गुरुवार को पालोजोरी सीएचसी के द्वारा किए गए औचक निरीक्षण से हुआ है। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह के निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य उपकेंद्र की कमियां सामने आई। कहीं सेंटर पूर्ण रूपेण बंद पाए गए तो कहीं एएनएम अनुपस्थित पाई गई तो कहीं टीकाकरण को लेकर एएनएम लापरवाह दिखी तो कहीं पर्याप्त मात्रा में दावओं की अनुपलब्धता देखी गई। इसे देखते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह लापरवाह 5 एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण के साथ-साथ उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि अगर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिला और आलाधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिख दिया जाएगा।
इन केंद्रों का हुआ निरीक्षण: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा असना उपकेंद्र से सम्बद्ध आंगनबाड़ी केंद्र अंगवाली का निरीक्षण किया। सेशन साइट पर ड्यू लिस्ट नहीं था, इसके अलावा यहां हब कटर और एनाफाईलेक्सिस किट भी उपलब्ध नहीं था ।ऐसे में एएनएम टीकाकरण के कार्य को किस तरीके से अंजाम देती होगी यह सोचने वाली बात है।साथ ही इस टीकाकरण साइट में सेविका व सहिया भी अनुपस्थित थी ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र सरसा का निरीक्षण किया गया वहां एएनएम स्मिता पाटिल पदस्थापित है। सेशन साइट पर ड्यू लिस्ट,आयरन सिरफ़,विटामिन ए व एनाफाईलेक्सेस किट भी उपलब्ध नहीं थी। स्वास्थ्य उपकेंद्र रघुनाथपुर से सम्बद्ध टीकाकरण केंद्र पोखरिया का निरीक्षण किया गया तो यहां एएनएम गीता कुमारी अनुपस्थित पाई गई। तालगढ़ा केंद्र का निरीक्षण के क्रम में यह पूर्णरूपेण बंद पाया गया । यहां ना ही सीएचओ सावित्री तिग्गा और ना ही एएनएम नीलम कुमारी मौजूद थी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी पांच एएनएम बबीता कुमारी रुज, गीता कुमारी, स्मिता पाटिल, नीलम कुमारी और सावित्री तिग्गा से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही इसका जवाब 24 घंटे के अंदर देने को कहा है संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर इसका प्रतिवेदन अधिकारियों को प्रतिवेदित करने की बात भी कही गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।