गारमेंट्स व्यापारियों के आंदोलन के बाद समझौता
Kanpur News - कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कोपरगंज स्थित रेडीमेड गारमेंट्स के कॉम्पलेक्स में हुए अग्निकांड से प्रभावित मसूद

कोपरगंज स्थित रेडीमेड गारमेंट्स के कॉम्पलेक्स में हुए अग्निकांड से प्रभावित मसूद कांम्प्लेक्स और एआर टॉवर को गिराकर नया भवन निर्माण कराने में आ रही बाधा गुरुवार को व्यापारियों और बिल्डरों के बीच समझौता होने के बाद दूर गई। इस पर कोपरगंज में रेडीमेड व्यापारी ने मिठाई बांट कर बधाई दी। एआर मसूद पुर्निनिर्माण वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन गुरुजिंदर सिंह और भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र व विजय गुप्ता गोरे का सम्मान किया गया। बिल्डर शारिक रसूल ने केडीए में अपना पक्ष सुने जाने को लेकर अपील दाखिल की थी। केडीए के नक्शा पास होने पर बिल्डर ने आपत्ति दाखिल की थी। इसके बाद असहमति होने से काम रुक गया। रेडीमेड व्यापारियों ने 11 दिनों तक आंदोलन किया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी और अब केडीए में हलफनामा सोसाइटी के चेयरमैन गुरूजिंदर सिंह, अध्यक्ष हरीश राम चंदानी, महामंत्री दिलीप दूसेजा, नितिन टेकवानी,भूपिंदर सिंह राजा हलफनामा को केडीए में दाखिल करेंगे। इसको लेकर हुई बैठक में गुरुजिंदर सिंह, विजय गुप्ता गोरे, नितिन टेकवानी, भूपेंद्र सिंह राजा, मेराज अहमद, मोहम्मद इस्लाम, शंकर दूसेजा, जवाहर लाल नारवानी, मनोज वधवानी, सीरीश गुप्ता, अनिल चुग, दिनेश अग्रवाल, प्रकश दूसेजा, जसबीर सिंह, सुरेश कुकरेजा, मनोज वधवानी, मनीष वसंदानी, मोहम्मद समीर, यासीन खान, मोहम्मद जुनैद, जलील भाई मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।