Celebration of 150th Anniversary of Hari Sabha in Jamalpur जमालपुर बंगाली समुदाय की हरिसभा का तीन दिवसीय 150वां वर्षगांठ आज से शुरू, तैयारी पूरी, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCelebration of 150th Anniversary of Hari Sabha in Jamalpur

जमालपुर बंगाली समुदाय की हरिसभा का तीन दिवसीय 150वां वर्षगांठ आज से शुरू, तैयारी पूरी

जमालपुर में हरिसभा, बद्दीपारा ईस्ट कॉलोनी कमेटी द्वारा हरि सभा बंगाली रिलीजियस फाउंडेशन का 150 वां वर्षगांठ समारोह आज से शुरू हो रहा है। यह समारोह तीन दिवसीय होगा, जिसमें हरिनाम संकीर्तन, बाऊल गान और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 18 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
जमालपुर बंगाली समुदाय की हरिसभा का तीन दिवसीय 150वां वर्षगांठ आज से शुरू, तैयारी पूरी

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर हरिसभा, बद्दीपारा ईस्ट कॉलोनी कमेटी की ओर से हरि सभा बंगाली रिलीजियस फाउंडेशन का तीन दिवसीय 150 वां वर्षगांठ दिवस समारोहपूर्वक आज से मनाया जाएगा। हरिसभा वर्षंगांठ को लेकर कमेटी सदस्यों ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बावत कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष चटर्जी, सचिव सुदीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष कल्याण कुमार सेनगुप्ता, समीर मल्लिक, आलोक ज्योति सेन, भवानी दास आचार्य, रामगोपाल शर्मा, हरिश ओखेनडियार, संजय सिंह, अमिताभ दास, देव दास चटर्जी, देवाशीष मजुमदार, एमएन बोस, सोमेन्द्र नाथ बोस सहित अन्य ने बताया कि हरिसभा की स्थापना सन् 1875 ई. को कृष्णा परसन्नासेन और श्याम चरण भट्टाचार्या ने की थी। ताकि हरि स्तुति, भजन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान कार्य यहां किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस वर्षगांठ महोत्सव की शुभारंभ आज शाम 6.30 बजे हरिनाम संकीर्तन से किया जाएगा। वहीं कल यानि 19 अप्रैल को बाऊल गान और 20 अप्रैल को गीत, संगीत, नृत्य-नाटिका व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हरी सभा परिसर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कीर्तन की टीम कोलकाता आ रही है। और बोलपुर की टीम बाऊल गान के लिए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम (आर्केस्ट्रा) के लिए जमालपुर सहित अन्य राज्यों से प्रसिद्ध गायक व गायिका तथा म्यूजिशियन पहुंच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।