Pankaj Kumar Mishra Achieves Gold Medal in Sanskrit from Nalanda Open University टीपीएस उच्च विद्यालय पिरहिंडा के शिक्षक राज्यपाल से हुए सम्मानित, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsPankaj Kumar Mishra Achieves Gold Medal in Sanskrit from Nalanda Open University

टीपीएस उच्च विद्यालय पिरहिंडा के शिक्षक राज्यपाल से हुए सम्मानित

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि नालंदा खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र टीपीएस उच्च विद्यालय पिरहिंडा से संस्कृत

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 25 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
 टीपीएस उच्च विद्यालय पिरहिंडा के शिक्षक राज्यपाल से हुए सम्मानित

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि नालंदा खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र टीपीएस उच्च विद्यालय पिरहिंडा से संस्कृत विषय में पंकज कुमार मिश्रा स्नातकोत्तर की डिग्री पाकर गोल्ड मैडल हासिल किया है। गोल्ड मैडल हासिल करने से जमुई जिले सहित सिकंदरा प्रखंड का नाम रौशन हुआ है। ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के 17 वें दीक्षांत समारोह में 5 हजार सफल अभ्यर्थियों को शाही टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। वही 53 छात्र-छात्रा गोल्ड मेडलिस्ट हासिल किया जिसमे 11 छात्र अपने-अपने विषय में गोल्ड मैडलिस्ट हुए। बताते चलें कि सिकंदरा प्रखंड के टीपीएस उच्च विद्यालय पिरहिंडा में पदस्थापित संस्कृत विषय के शिक्षक पंकज कुमार मिश्रा भी गोल्ड मैडलिस्ट हासिल किए हैं। उन्हें यह सम्मान बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने दी। सम्मानित शिक्षक ने कहा कि मेरा लगाव संस्कृत विषय में बचपन से ही रहा है अब में विद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को संस्कृत विषय में रुचि जगाउंगा। दूसरी तरफ एनयूओ अध्ययन केंद्र पिरहिंडा से स्नातकोत्तर पत्रकारिता से अमित कुमार सविता भी प्रथम श्रेणी से उतीर्णता प्राप्त की है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार ने दोनों सफल अभ्यर्थी को बधाई एवं उज्वल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।