पैथोलॉजी फर्जीवाड़ा खेल के दोषी नोडल अधिकारी-पटल सहायक हटे
Siddhart-nagar News - चित्र परिचयपैथोलॉजी फर्जीवाड़ा खेल के दोषी अधिकारी-पटल सहायक हटेपैथोलॉजी फर्जीवाड़ा खेल के दोषी अधिकारी-पटल सहायक हटेपैथोलॉजी फर्जीवाड़ा खेल के दोषी अधिक

सिद्धार्थनगर, हिटी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में कूटरचित शपथ पत्र पर छह पैथोलॉजी सेंटर पंजीकृत शीर्षक से 14 अप्रैल के अंक में प्रकाशित खबर पर बड़ा एक्शन हुआ है। सीएमओ ने पैथोलॉजी फर्जीवाड़ा खेल के दोषी नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्त व पटल सहायक संजय कुमार वर्मा को नैदानिक स्थापना से कार्यमुक्त कर दिया है। यह एक्शन डीएम की सख्ती के बाद हुआ है। दोषियों के ऊपर कार्रवाई को लेकर लापरवाह बने सीएमओ को पहले डीएम ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है। इसके बाद एक्शन हो सका है।
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के नैदानिक स्थापना (निजी अस्पताल) में पंजीकरण को लेकर बड़ा गड़बड़झाला किया गया है। इस मामले पर हुई शिकायत के बाद सीएमओ ने दो सदस्यीय कमेटी गठित कर प्रकरण की जांच कराया। जांच में एमबीबीएस, एमडी पैथ डॉ. अजय कुमार द्विवेदी के कूटरचित शपथ पत्र व बिना उनकी अनुमति के डिग्री लगाकर भारत पैथोलॉजी एंड एक्स-रे सेंटर बांसी, न्यू सेवा डायग्नोस्टिक सेंटर बिस्कोहर, पूजा पैथोलॉजी एंड एक्स-रे सेंटर इटवा, अंजली पैथोलॉजी एंड एक्स-रे सेंटर खेसरहा, न्यू जनता पैथोलॉजी कठेला व इंडियन पैथोलॉजी सेंटर इटवा के संचालित होने की पुष्टि हुई है। इस फर्जीवाड़ा खेल में जांच टीम ने नैदानिक स्थापना के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्त, पटल सहायक संजय कुमार वर्मा व पैथोलॉजी प्रबंधकों को दोषी माना है। जिसकी जांच आख्या चार मार्च को सीएमओ को सौंप दी गई है। सीएमओ को यह आख्या मिले लगभग डेढ़ माह का वक्त बीतने को है लेकिन फर्जीवाड़ा के खेल में शामिल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि नरमी बरकरार रही। इस मामले को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाते हुए सिलसिलेवार खबर प्रकाशित किया। जिसमें 15 अप्रैल के अंक में पैथोलॉजी सील कर कार्रवाई की संस्तुति, नहीं हुई कार्रवाई, 16 अप्रैल के अंक में जुर्माना लगा खोला इंडियन पैथोलॉजी का सील, पंजीकरण में दिखाई दरियादिली शीर्षक से प्रकाशित खबर का डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने संज्ञान लिया। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई को लेकर नरमी बरते सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए एक्शन लेने का निर्देश दिया। डीएम की इस सख्ती के बाद नैदानिक स्थापना के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्त व पटल सहायक संजय कुमार वर्मा को कार्यमुक्त कर दिया गया है। सीएमओ ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ. प्रमोद कुमार को नया नैदानिक स्थापना का नोडल अधिकारी व लिपिक महेंद्र कुमार को पटल सहायक की जिम्मेदारी सौंपा है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जनपद में कूटरचित दस्तावेज के सहारे छह पैथोलॉजी पंजीकृत होकर संचालित हो रहे हैं। इस मामले में हुई जांच में नैदानिक स्थापना के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्त व पटल सहायक संजय कुमार वर्मा दोषी मिले हैं। पैथोलॉजी प्रबंधक भी दोषी हैं। जिसमें नोडल अधिकारी व पटल सहायक को कार्यमुक्त कर दिया गया है।
डॉ. रजत कुमार चौरसिया, सीएमओ
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।