Court Orders Demolition of Illegal Structures in Gothaon Village 15 Homes Razed प्रशासन ने 15 लोगों का आवास ध्वस्त कराया , Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsCourt Orders Demolition of Illegal Structures in Gothaon Village 15 Homes Razed

प्रशासन ने 15 लोगों का आवास ध्वस्त कराया

Azamgarh News - हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने गुरुवार को गोठांव गांव में 15 लोगों के आशियाने को ध्वस्त कर दिया। लोग कई वर्षों से पोखरी और भीटे की भूमि पर रह रहे थे। इससे पहले 2020 में भी ध्वस्तीकरण किया गया था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 18 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
प्रशासन ने 15 लोगों का आवास ध्वस्त कराया

बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ गुरुवार को बरदह थाना क्षेत्र के गोठांव गांव में पोखरी और भीटा की भूमि पर बने 15 लोगों के आशियाने को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया। पुलिस बल देखकर लोग विरोध करने का साहस नहीं जुटा सके। गोठांव गांव में पोखरी और भीटे की भूमि पर काफी अर्से से लोग अपना आशियाना बनाकर रहते थे। इसके पूर्व वर्ष 2020 में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी। विरोध करने पर तत्कालीन तहसीलदार मार्टीनगंज प्रेम कुमार राय ने आश्वासन दिया था कि उन्हें ग्राम सभा की भूमि के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिया जाएगा, लेकिन बाद में कुछ नहीं हुआ। लोग पुन: उसी जमीन पर अपना आशियाना बनाकर रहने लगे। इस बीच एक पक्ष हाईकोर्ट चला गया। हाईकोर्ट के आदेश पर तहसीलदार कमल कुमार सिंह गुरुवार को पुलिस फोर्स के साथ गोठांव गांव पहुंचे। उन्होंने पोखरी और भीटे पर बने कलामू, परवेज, जुनैद, रिजवान, हुसैनी, सलामू, असहद, अरशद, अनफ, मुंशी राजा सहित कुल 15 लोगों के आशियानों को दो जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई के दौरान भीटा पर स्थित पेड़ भी धाराशाई हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।