Massive Turnout at 11-Day Maharudra Yagya at Kiyul Riverbank किऊल नदी के तट पर महारूद्र यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsMassive Turnout at 11-Day Maharudra Yagya at Kiyul Riverbank

किऊल नदी के तट पर महारूद्र यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लखीसराय में किऊल नदी तट पर आयोजित 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रों का उच्चारण हुआ, और श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 18 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
किऊल नदी के तट पर महारूद्र यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लखीसराय, एक प्रतिनिधि । किऊल नदी तट पर आयोजित 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सुबह से ही श्रद्धालु मंडप की परक्रिमा करते नजर आए। यज्ञ की विधिवत शुरुआत के साथ ही श्रद्धा और आस्था का संगम देखने को मिला। पूजा-अर्चना के साथ-साथ सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। शाम होते-होते यज्ञशाला में श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ गई। यज्ञ स्थल पर लगे भोजन एवं प्रसाद वितरण स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी रही। कई लोग पूजा के बाद दुकानों पर चाट-समोसे, मिठाइयों और अन्य खाने-पीने की चीजों का आनंद लेते दिखे। बच्चों के लिए लगाए गए खिलौनों के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पूजा ऊपरन्त कई श्रद्धालु अपने बच्चों के लिए खिलौने खरीदते देखे गए। हालांकि, अभी तक झूले व मनोरंजन के अन्य साधनों की शुरुआत नहीं हो सकी है क्योंकि प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। इसके बावजूद यज्ञशाला में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कोई कमी नहीं देखी जा रही है। लोग पूजा के साथ-साथ आयोजन की भव्यता का आनंद ले रहे हैं। शाम को बहन कंचन दीदी द्वारा प्रवचन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु श्रद्धा के साथ सम्मिलित हुए। प्रवचन के दौरान आध्यात्मिक संदेशों ने जनमानस को भावविभोर कर दिया। आयोजकों ने बताया कि यज्ञ के प्रत्येक दिन विशेष अनुष्ठान और प्रवचन होंगे, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु हस्सिा लेंगे। वहीं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मेला शुरू करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है। जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।