Tragic Suicide of 10th Grade Girl in Bhagalpur Amid Family Turmoil काजवलीचक धमाके के आरोपी की बेटी ने की आत्महत्या, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Suicide of 10th Grade Girl in Bhagalpur Amid Family Turmoil

काजवलीचक धमाके के आरोपी की बेटी ने की आत्महत्या

10वीं की छात्रा साक्षी जेल में बंद अशोक मंडल की बेटी थी बगल के घर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
काजवलीचक धमाके के आरोपी की बेटी ने की आत्महत्या

भागलपुर, वरीय संवाददाता तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में 10वीं की छात्रा साक्षी कुमारी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका अशोक मंडल की बेटी है। उसके पिता काजवलीचक धमाके के आरोपी हैं और वर्तमान में जेल में बंद हैं। गुरुवार को छात्रा ने अपने घर के बगल में चाची के घर में जाकर आत्महत्या की। शाम पांच बजे उसके परिजनों को घटना की जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर तातारपुर थानेदार इंस्पेक्टर रविशंकर सहित अन्य पदाधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। परिजन घटना के पीछे का कारण नहीं बता पा रहे। शहर के एक निजी स्कूल में वह 10वीं की छात्रा थी।

फुफेरी बहन की शादी में जाने की थी तैयारी

छात्रा के परिजनों ने बताया कि उसकी फुफेरी बहन की शादी होने वाली है। वह शादी में जाने के लिए खरीदारी भी कर चुकी थी। फुआ ने अभी तक उसे शादी में आने के लिए खुद आकर नहीं कहा था जिस वजह से वह परेशान थी। मृतका के बड़े भाई ने यह भी बताया कि पढ़ाई को लेकर भी वह परेशान रहती थी। अक्सर वह डिप्रेशन में दिखती थी। जब उससे कारण पूछा जाता था तो कुछ भी बताने को तैयार नहीं होती थी। परिजनों ने बताया कि दोपहर एक बजे खाना खाने के बाद वह निकल गई।

बगल की चाची बाहर गई है इसलिए साक्षी उनके घर पर ही जाकर रहती थी। गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे चाची की बेटी ने दरवाजा खोला तो देखा कि साक्षी दुपट्टा से बने फंदे से लटक रही थी। वह चिल्लाने लगी जिसके बाद घर के अन्य सदस्य वहां पहुंचे। साक्षी भाई बहनों में सबसे छोटी थी। उससे बड़े दो भाई हैं। गौरतलब है कि तीन मार्च 2022 की रात काजवलीचक में हुए धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी। उस मामले में पुलिस ने अशोक मंडल के घर में छापेमारी की थी जिसमें विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया था और उनपर भी केस दर्ज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।