नई तकनीक से साइबर अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
देवघर प्रशासन ने साइबर अपराध को खत्म करने के लिए नई योजना बनाई है। जोनल आईजी क्रांति कुमार ने कहा कि साइबर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। विशेष साइबर सेल...

देवघर, प्रतिनिधि। जिले को साइबर अपराध से मुक्त करने की दिशा में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जोनल आईजी क्रांति कुमार ने कहा है कि जिले को साइबर अपराधमुक्त बनाने की योजना पूरी सख्ती और नई तकनीकों के साथ लागू की जाएगी। योजना के तहत साइबर अपराधियों की पहचान, निगरानी और गिरफ्तारी के लिए अत्याधुनिक तकनीकी उपकरणों और सॉफ्टवेयर की मदद ली जाएगी। कहा कि झारखंड के कुछ क्षेत्रों में साइबर अपराध एक संगठित नेटवर्क का रूप ले चुका है, जिसे तोड़ने के लिए केवल पारंपरिक तरीकों से काम नहीं चलेगा। इसके लिए पुलिस को तकनीकी रूप से सशक्त किया जा रहा है। विशेष साइबर सेल का गठन किया गया है, जिसमें प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की गई है। यह सेल संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेगी और समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। नई तकनीक जैसे डेटा ऐनालिटिक्स, फेस रिकग्निशन, मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम और डिजिटल सर्विलांस के माध्यम से अपराधियों को पकड़ना अब पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है। कहा कि किसी भी साइबर ठगी के मामले में बिना देर किए पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराधियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जा सके। हाल ही में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमले के बावजूद पुलिस का मनोबल नहीं टूटा है। साइबर पुलिस लगातार छापेमारी कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।