श्रद्धालुओं की सुरक्षा को बाबा वैद्यनाथ मंदिर में 25 होमगार्ड जवानों की तैनाती
बाबा वैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 25 होमगार्ड जवानों की तैनाती की है। हाल ही में हवाई अड्डे और बेहतर सड़क...

देवघर, प्रतिनिधि। बाबा वैद्यनाथ मंदिर में प्रतिदिन बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने बाबा मंदिर परिसर में 25 होमगार्ड जवानों की तैनाती की है। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और विधि व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसका प्रमुख कारण हवाई अड्डे की शुरुआत और बेहतर सड़क कनेक्टिविटी है, जिससे देश-विदेश से श्रद्धालु सुगमता से देवघर पहुंच पा रहे हैं। बाबा वैद्यनाथ के दर्शन और जलार्पण के लिए दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि मंदिर परिसर में प्रतिदिन अप्रत्याशित भीड़ उमड़ रही है, जिससे व्यवस्थाओं पर दबाव बढ़ता है। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखना अत्यंत आवश्यक हो गया है। इसीलिए 25 होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण, श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने और आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने का कार्य करेंगे। उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि शीघ्र दर्शनम व्यवस्था और अधिक प्रभावी और सुचारू बनाने के लिए मंदिर प्रभारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पंडा समाज के साथ समन्वय बनाकर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।