शराब ठेका संचालक के साथ लूटपाट की घटना में मामला पंजीकृत
Shamli News - उतर प्रदेश के लिसाढ गांव में अंग्रेजी शराब के ठेकेदार गुलबीर मलिक पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया। बदमाशों ने उसके बैग से 46,500 रुपये, सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू...

अंग्रेजी शराब के ठेके के संचालक के साथ बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट के मामले में पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वही मामले में शुक्रवार को एसओजी की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव लिसाढ निवासी गुलबीर मलिक उर्फ रोमी पुत्र देवेन्द्र सिंह के पास उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गांव भभीसा में अंग्रेजी शराब के ठेके का अनुबंध है। रोजमर्रा की तरह गुलबीर मलिक उर्फ रोमी गुरूवार की रात्रि माॅडल शाॅप बंद होने के बाद गुरूवार के कलेक्शन को एक बैग में रखकर बाइक से अपने गांव वापस लिसाढ लौट रहा था। गुलबीर मलिक ने बताया कि जैसे ही वह नगर के रेलवे फाटक के समीप पहुंचा तो अचानक पीछे से तेज गति से आई बाइक ने उसे ओवरटैक किया। जिस पर तीन नकाबपोश बदमाश बैठे थे। उसकी बाइक के सामने उन्होंने अपनी बाइक लगाते हुए उसे रोक कर तंमचों के बल पर आंतकित करते हुए उसका बैग छीनने का प्रयास किया। उसके विरोध करने पर उन्होंने तंमचे से उसके ऊपर हमला कर दिया, तथा उसका बैग जिसमें लगभग 46500 की नकदी, पर्स जिसमें लगभग पच्चीस हजार रूपए, तीन तौले की सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी के साथ अन्य कीमती सामान को लूटकर फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। पीडित ने घटना की सूचना अपने परिचितों व परिजनों के साथ - साथ पुलिस को दी, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल पर कांबिग की, लेकिन कोई सफलता हाथ नही लग पाई। पीडित ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। चिकित्सकों के अनुसार गुलबीर मलिक की हसलियां टूट जाने के कारण उसे शामली के लिए रेफर किया गया है। वही पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है। शुक्रवार दोपहर के समय मामले में एसओजी की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीडित से मामले की जानकारी लेने के बाद कांधला से भभीसा तक के सभी सीसीटीवी की जांचकर कार्यवाही तेज कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार का कहना है कि घटना में पुलिस की दो टीमें कार्य कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।