कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
Shamli News - कांग्रेसियों ने नेशनल हेराल्ड संपत्ति की ईडी द्वारा जब्ती और राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में धरना दिया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया...

नेशनल हेराल्ड की संपति को ईडी द्वारा जब्त किए जाने एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह भदौरिया को सौंपा। शुक्रवार को दिए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी द्वारा अनुचित कार्यवाही करते हुए नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को सीज किया जाना तथा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से चार्जशीट दाखिल करना लोकतंत्र पर आघात है। राजनैतिक द्विवेश के चलते केंद्र सरकार ईडी सीबीआई सहित तमाम एजेंसीयों का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं को असंवैधानिक तरीके से परेशान करके उनकी आवाज को दबाना चाहती है। ताकि देश की आवाम अपने हक हकूक की मांग न कर सके। देश में शिक्षा का बाजारीकरण हो रहा है। कांवेंट स्कूलों के द्वारा फीस के नाम अभिभावकों से अवैध उगाही की जा रही है पर सरकार मौन बनी हुई है। इसलिए मांग करते हैं कि नेशनल हेराल्ड की संपति एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं के खिलाफ दायर मुकदमे को वापस लिया जाए। शिक्षा के बाजारीकरण पर लगाम लगाई जाये। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, प्रदेश महासचिव युवा अश्वनी शर्मा, शेखर पाल, ज्योति प्रसाद शर्मा, बृजेश शर्मा, रविन्द्र आर्य, योगेश भारद्वाज, श्रीराम शर्मा,सुरेन्द्र सरोहा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।