134th Birth Anniversary of Dr B R Ambedkar Celebrated at Mahdeiya बाबा साहेब सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों की सीख देते हैं: विधायक, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa News134th Birth Anniversary of Dr B R Ambedkar Celebrated at Mahdeiya

बाबा साहेब सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों की सीख देते हैं: विधायक

फोटो बंशीधर नगर एक: डॉ आंबेडकर की जयंती पर आयोजित सांस्कृतक कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक अनंत प्रताप देव व अन्य

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 19 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
बाबा साहेब सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों की सीख देते हैं: विधायक

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। जीबोध क्लब महदेइया के तत्वावधान में गुरुवार शाम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर 134वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो नेता ताहिर अंसारी सहित अन्य लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद जयंती समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर विधायक ने कहा कि बाबा साहब डॉ आंबेडकर हम सबों के प्रेरणा स्त्रोत हैं। बाबा साहब एक विचारधारा हैं जो सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों की सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि महदेइया स्थित इस बाबा साहब मैदान की चहारदिवारी का निर्माण कराया जाएगा। उसके अलावा पार्क का भी निर्माण कराया जायेगा ताकि यह स्थान आकर्षण का केंद्र बने। उन्होंने कहा बाबा साहब तीन मूल मंत्र दिये हैं-शिक्षित हो, संगठित हो और संघर्ष करो। उनके इन विचारों को हम सबों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप सभी जहा भी बाबा साहब की प्रतिमा लगाना चाहते हैं उसकी सूची दीजिये सारे जगहों पर बाबा साहब की प्रतिमा लगवाया जाएगा। झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबों को बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करते हुये सामाजिक समरसता, समानता और सवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमारा देश किसी जाति-धर्म के आधार पर नहीं बल्कि बाबा साहेब के बनाये संविधान से चलेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का संविधान व प्रतिमा हम लोगों को हमेशा एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब पूरे दुनिया के सभी जाति, धर्म व समाज के लोगों के हैं। समारोह को भाजपा नेता शिवधारी राम, झामुमो जिलाध्यक्ष शम्भू राम, झामुमो नेत्री किरण देवी, झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अमर राम, प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, कांग्रेस नेता माणिक राम, पूर्व मुखिया राकेश चौबे, लल्लू राम, राजकुमार यादव, राजनारायण, शम्भू राम सहित अन्य ने भी संबोधित किया। मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह खरवार, मुखिया प्रतिनिधि राकेश चौबे, जितेंद्र राम, राजनाथ राम, युवा समाजसेवी महमूद आलम सीनियर, राजकुमार राम, शोएब आलम सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।