गमगीन माहौल में होटल संचालक का किया गया दाह संस्कार
Shamli News - होटल संचालक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को गांव ले जाकर गमगीम माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया।जनपद बागपत के थाना दोघट के गांव टीकरी निवसी वी

होटल संचालक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को गांव ले जाकर गमगीम माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। जनपद बागपत के थाना दोघट के गांव टीकरी निवसी वीर सिंह का पुत्र विश्वेन्द्र राठी नगर ने गांव मलकपुर निवासी वैसर से दो वर्ष पूर्व दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नानूपुरी गेट के समीप उसका होटल किराए पर लिया था। जिसे विश्वेन्द्र मून लाइट के नाम से संचालित कर रहा था। गुरूवार को होटल के अंदर शाम के समय विश्वेन्द्र का पंखे से लटका हुआ शव मिला था। जिसकी सूचना विश्वेन्द्र के परिजनों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मामले में फारेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं थे। शुक्रवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद मृतक विश्वेन्द्र का शव उसके पैतृक गांव टीकरी पहुंचा, जहां पर गमगीन माहौल में उसके परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। विश्वेन्द्र के भाई साहब सिंह का कहना है कि मामले में अभी उनके द्वारा कोई तहरीर नही दी गई है, अभी तक वह खुद घटना के सही कारणांे को नहीं जान पाए है। उसका किसी के साथ कोई झगडा नही था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह मामले में तहरीर देने के बारे में विचार करेगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।