विजिलेंस की नई टीम का किया जाएगा गठन
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में बिजली चोरी पकड़ने वाली विजिलेंस टीम का दोबारा गठन किया जाएगा। जलालाबाद डिवीजन के बहरिया गांव में चेकिंग के दौरान 11 बिजली उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की शिकायत पर...

शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में बिजली चोरी पकड़ने वाली विजिलेंस टीम का दोबारा गठन किया जाएगा, जिसके लिए एसपी अरविंद मिश्रा की ओर से सीओ को जिम्मेदारी देते हुए तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि जिले के जलालाबाद डिवीजन के बहरिया गांव में विजिलेंस प्रभारी राजेश यादव के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया था, जिसके अंतर्गत गांव के लोगों से अभद्रता करते हुए 11 बिजली उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी शिकायत के बाद डीएम ने संज्ञान लेते हुए एडीएम से जांच कराई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता पर विजिलेंस एसपी अरविंद मिश्रा ने सीओ साथ गांव में निरीक्षण किया था। तथा जांच पूरी होने के बाद सभी को निलंबित कर दिया था। ऑफिस को निवास बनाने पर टीम में नाराजगी
= विजिलेंस टीम के नए ऑफिस में प्रभारी द्वारा आवास बनाए जाने को लेकर पूरी टीम के कर्मी नाराज थे, बताया जा रहा कि ऑफिस में कुछ चुनिंदा लोग जा सकते थे, लेकिन टीम के सदस्य नहीं जा सकते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।