Youth Beaten with Sticks in Kasganj Road Incident Captured on CCTV युवक से लाठी डंडों से मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsYouth Beaten with Sticks in Kasganj Road Incident Captured on CCTV

युवक से लाठी डंडों से मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

Agra News - कासगंज रोड पर नगला चिंती के पास एक युवक को कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा। यह घटना 14 अप्रैल को हुई और सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित किशनपाल ने आरोप लगाया कि उसके 8500 रुपये उधार हैं और पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 19 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
युवक से लाठी डंडों से मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

थाना क्षेत्र में कासगंज रोड पर नगला चिंती के समीप नामजदों ने अपने साथियों की मदद से एक युवक को लाठी-डंडों से पीटा। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई। अमांपुर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में किशनपाल पुत्र वीरसहाय निवासी आंबेडकर नगर अमांपुर ने बताया है कि घटना गत 14 अप्रैल की शाम चार बजे करीब है। उसे कासगंज रोड नगला चिंती के पास से गुजरते समय पवन निवासी स्टेट बैंक के पास अमांपुर, विवेक पालीवाल निवासी अमांपुर व आधा दर्जन से अन्य अज्ञात आरोपियों ने घेर लिया। उससे गाली गलौज की गई। लात-घूसों व लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा गया। यह घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि विवेक पालीवाल पर उसके 8500 रुपये उधार हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।