Woman Defrauded of 9 Lakhs by Cyber Criminals in Bidding Scam बिड में मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsWoman Defrauded of 9 Lakhs by Cyber Criminals in Bidding Scam

बिड में मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी

Meerut News - गंगानगर की महिला कंचन सिंह ने बिडिंग में मुनाफा कमाने के लालच में साइबर अपराधियों को 9 लाख रुपये ठगने दिया। 8 अप्रैल, 2024 को एक फोन आया जिसमें अंकित नामक व्यक्ति ने खुद को बिड एडवाइजर बताया। महिला ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 19 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
बिड में मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी

साइबर अपराधियों ने बिडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर महिला से लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया। महिला ने साइबर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। गंगानगर निवासी कंचन सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल, 2024 को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपनी पहचान मुंबई निवासी अंकित के रूप में कराई। यह भी बताया कि वह बिड एडवाइजर है। बिड प्रोडक्ट का प्रोसेस बताया और बिडिंग में लाखों के मुनाफे के लालच देकर जाल में फंसा लिया। जालसाजों ने 1100 रुपये खाते में डाले और ऐप डाउनलोड कराकर उस पर आईडी बनवा दी। इसके बाद 10 हजार रुपये लेकर मुनाफा दिखाने के लिए 14905 रुपये रिटर्न किए। वह भरोसा करती गई और उनके बताए खातों में करीब 9 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी। बीच बीच में वह अंकित से भी बात करती रही, जिसने मुनाफे का विश्वास दिलाए रखा। 8 अप्रैल, 2024 से 13 मई, 2024 के बीच 12 बार में करीब 9 लाख रुपये उससे जमा कराए गए। वापस लेने का प्रयास किया तो उस पर 12 लाख रुपये और जमा कराने का दबाव बनाया और कहा कि इस प्रोसेस को पूरा करते हुए उसके खाते में 31 लाख रुपये क्रेडिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। महिला का आरोप है कि इसके बाद से सभी नंबर बंद आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।