आंधी-बारिश ले उड़ी शहर की बिजली
Meerut News - शुक्रवार देर शाम आई आंधी और बारिश ने शहर और गांवों में बिजली आपूर्ति को बाधित कर दिया। 50 से अधिक स्थानों पर पेड़ और होर्डिंग्स बिजली लाइनों पर गिर गए, जिसके कारण बिजली कर्मचारियों को रात भर काम करना...

शुक्रवार देर शाम आई आंधी और बारिश फिर शहर से लेकर देहात तक बिजली ले उड़ी। कई स्थानों पर होर्डिंग्स, पेड़ आदि बिजली लाइनों पर गिर गए। करीब 50 से अधिक स्थानों पर फाल्ट के कारण बाधित बिजली आपूर्ति को सुचारू कराने के लिए बिजली कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी। कई इलाकों में आधी रात बाद जाकर बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। कुछ गांवों में फाल्ट ठीक नहीं होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। आंधी के कारण पेड़ और होर्डिंग उखाड़कर बिजली लाइनों पर आ गिरे जिस शहर आधी रात तक अंधेरे में डूबा रहा। शुक्रवार देर रात तक आंधी ने शहर से लेकर देहात तक कहर बरपाया। शहर में अलग-अलग इलाकों में 50 से ज्यादा जगह पर पेड़ और होर्डिंग टूट कर बिजली लाइनों पर आ गिरे। गढ़ रोड स्थित दामोदर कॉलोनी में पोल टूट कर गिर गया और बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। तेजगढ़ी चौराहे पर पीवीएस रोड एवं मंगल पांडे नगर में मिमहेंस रोड पर होर्डिंग उखाड़कर गिर गए। इसी तरह से मंगल पांडे नगर, शास्त्री नगर, जागृति विहार, पांडव नगर, साकेत, हापुड़ अड्डा, गढ़ रोड पर जगह पेड़ एवं कई स्थानों पर होर्डिंग आंधी में टूटकर सड़क पर आ गिरे। कई स्थानों पर बिजली लाइन को इन्होंने अपनी चपेट में लिया। आधी रात तक शहर बत्ती गुल होने के कारण अंधेरे में डूबा हुआ था। आंधी ने शहर से लेकर गांवों तक बिजली आपूर्ति बाधित कर दी। मवाना, सरधना और लोहियानगर इलाकों में रातभर बिजली गुल रही। सिविल लाइन, बागपत रोड, मलियाना, कंकरखेड़ा, मोदीपुरम, शास्त्रीनगर, हापुड़ रोड समेत कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश में बोर्ड, होर्डिंग्स गिर गए। देर रात में कुछ इलाकों में बिजली कर्मियों ने पेट्रोलिंग कर बिजली लाइनों पर गिरे पेड़ों और फ्लैक्स को हटाया। दामोदर कालोनी में विद्युत पोल टूटकर गिर गया और लाइन टूट गई। इसके अलावा शहर के कई क्षेत्रों में यही हाल रहा। रात भर कई इलाकों में बिजली नहीं रही। मुख्य अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि जैसे ही आंधी और बारिश आई थी, इसी के साथ बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। जिलेभर से एसडीओ और अधिशासी अभियंताों से फाल्ट, ब्रेकडाउन की जानकारी ली गई। बिजली अफसरों का कहना था कि आंधी और बारिश रूकने के बाद पेट्रोलिंग कराई जाएगी। फाल्ट ठीक कराकर बाधित बिजली आपूर्ति को सुचारू कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।