Baghpat District Meeting on PM Suryaghar Yojana Solar Panel Subsidy and Benefits घरों की छत पर सोलर प्लेट लगा करें बिजली का उत्पादन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBaghpat District Meeting on PM Suryaghar Yojana Solar Panel Subsidy and Benefits

घरों की छत पर सोलर प्लेट लगा करें बिजली का उत्पादन

सरकार सोलर प्लेट लगाने को सब्सिडी भी दे रही पीएम सूर्यघर योजना को लेकर डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
घरों की छत पर सोलर प्लेट लगा करें बिजली का उत्पादन

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को समीक्षा भवन में शहरी क्षेत्र में पीएम सूर्य घर योजना को सफल बनाने के लिए महापौर, उप महापौर, नगर आयुक्त और निगम के सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि सूर्य की रोशनी से रात में कमरे को गुलजार करें। सूर्य के तापमान से घरों के एसी, बल्ब, मोटर आदि चलेगा। यह बिजली की खपत कम करेगा। इसके लिए घरों की छत पर सोलर प्लेट लगाना होगा। सरकार सोलर प्लेट लगाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है। बैठक में कार्यपालक अभियंता (विद्युत) द्वारा बताया गया कि 7 फीट x 4 फीट आकर का एक सोलर पैनल 500 वाट के लिए आता है। इसलिए एक किलोवाट के लिए 7 फीट x 8 फीट आकार की जगह पर्याप्त है। जैसे-जैसे किलो वाट बढ़ेगा, वैसे-वैसे उसी अनुपात में जगह की आवश्यकता होगी। डेढ़ सौ यूनिट बिजली प्रति माह के लिए 1 किलोवाट का, 300 यूनिट तक के लिए बिजली के लिए 2 किलोवाट का सोलर पैनल, 300 यूनिट और उससे अधिक बिजली खपत के लिए 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाए जा सकता है। एक किलोवाट पर 30 हजार रुपये, दो किलोवाट के लिए 60 हजार तथा तीन किलोवाट के लिए 78 हजार रुपये सब्सिडी के रूप में दी जाती है। एक किलोवाट पर अस्सी हजार से एक लाख रुपये, दो किलोवाट पर 1.30 लाख से 1.50 लाख रुपये और 3 किलोवाट पर 1.90 से 2 लाख रुपये तक की लागत आती है।

सोलर पैनल लगवाने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

सोलर पैनल लगवाने के लिए pmsuryagha.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक के पास स्मार्ट मीटर का कनेक्शन, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, पैन, ई-मेल एड्रेस की आवश्यकता होगी। यदि बैंक से ऋण लेना है तो पैन कार्ड और ई-मेल एड्रेस आवश्यक है। लागत की 90% राशि बैंक 10 साल तक के लिए ईएमआई पर ऋण प्रदान करती है, जो 3 से 4 दिनों में मिल जाती है।

वार्ड पार्षद घरों में लगाएं सौर उर्जा संयंत्र : मेयर

डीएम ने मेयर, डिप्टी मेयर और सभी वार्ड पार्षदों को अपने-अपने घरों पर इसे लगवाने और अपने मोहल्ले में लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से वातावरण भी संतुलित रहेगा और बिजली बिल में भी कटौती होगी। ज्यादा बिजली उत्पादन होने पर वापस राशि भी प्राप्त होगी। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि सोलर पैनल पर 25 साल की वारंटी होगी और बैटरी पर 5 से 7 साल तक की गारंटी है। बैठक को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि सौर ऊर्जा संयंत्र पर्यावरण के अनुकूल है और इसके बहुत सारे फायदे हैं। सभी वार्ड पार्षद इसे अपने-अपने घरों पर लगवाएं तथा अपने मोहल्ले में बैठक कर सभी को इसके फायदा के बारे में बताएं। डीएम ने नगर आयुक्त को चेंबर ऑफ कॉमर्स, चिकित्सा संघ, बैंकर्स के साथ नगर निगम बैठक कर उनके मार्फत भी लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।