रेलवे की जमीन पर आधुनिक माल गोदाम व कौशल विकास केन्द्र खोलने की मांग
गढ़हरा में रेलवे की परती जमीन पर आधुनिकतम माल गोदाम खोलने का प्रस्ताव है। इससे स्थानीय मजदूरों और वाहन चालकों को रोजगार मिलेगा। बरौनी का माल गोदाम शेडविहीन है, जिससे बरसात में सामानों की सुरक्षा चुनौती...

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। रेलवे की गढ़हरा स्थित परती जमीन पर रेलवे का आधुनिकतम माल गोदाम खोला जा सकता है। इससे स्थानीय मजदूरों व वाहन चालकों को रोजगार का अवसर मिलेगा। बरौनी में स्थित रेलवे माल गोदाम निर्माण काल से ही शेडविहीन है। इससे बरसात के मौसम में सामानों की सुरक्षा को लेकर विभाग को सक्रिय रहना पड़ता है। गढ़हरा छह नम्बर रेलवे गुमटी से लेकर सामान्य भंडार डिपो गढ़हरा के पास माल गोदाम खोलने से रेलवे को ज्यादा सुविधा मिलेगी। इस संबंध में गढ़हरा निवासी समाजसेवी लालबहादुर महतो ने रेलवे के वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा है। परती जमीन पर माल गोदाम खोला जाता है तो यहां पर रेलवे लाइन के जरिए व्यापारियों का माल उतारने-चढ़ाने में सुविधा होगी। उसके बाद यहां से जुड़ी मुख्य सड़क से सीधे जिले के अंदर व अन्य जिलों में सामानों की ढुलाई हो सकेगी। इससे रेलवे को ज्यादा समय की बचत होगी। उन्होंने कहा है कि बरौनी जंक्शन से जुड़ा रेलवे 61 नम्बर गुमटी फाटक ज्यादा ट्रेनों की आवाजाही से प्रायः बंद ही रहता है। इससे वहां घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं माल गोदाम बरौनी को अन्यत्र स्थानांतरित करना दुर्भाग्यपूर्ण होगा। गढ़हरा में 2200 एकड़ रेलवे की परती जमीन होने के बावजूद यहां वैगन मरम्मत कारखाना का शिलान्यास कर करोड़ों की लागत से भवन बनाया गया। इसके बाद इसे वन विभाग को दे दिया गया। सामान्य भंडार डिपो का विस्तार नहीं हो पाया है। कौशल विकास के तहत युवाओं का प्रशिक्षण केंद्र खोला जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।