विद्यालय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 26 से
भगवानपुर में जिला शिक्षा अधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर 24 से 26 अप्रैल तक 'मशाल-2024' खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया...

भगवानपुर। जिला शिक्षा अधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर सभी मध्य,उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में "मशाल-2024" के तहत विद्यालय स्तर पर खेलों का आयोजन शिक्षा विभाग, बिहार, खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में 24 से 26 अप्रैल तक होगा। विदित हो कि सभी सरकारी विद्यालयों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन हेतु "मशाल-2024" प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के तहत बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों के खिलाड़ियों का पंजीयन आधिकारिक वेब पोर्टल पर करा लिया गया है।विद्यालय स्तर के बाद सीआरसी स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाना है। इस प्रतियोगिता में कुल पाँच विधाएं यथा एथलेटिक्स, साईक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल एंव वॉलीबॉल (अंडर-14 एवं अंडर-16 बालक एवं बालिका) शामिल है। मशाल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिले के मध्य/माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों, शारीरिक शिक्षा शिक्षकों/नामित शिक्षकों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में "मशाल-2024" प्रतियोगिता के लिए मार्गदर्शिका के अनुरूप 24, 25 एवं 26 अप्रैल 2025 तक विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं को कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।