राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह की जयंती 20 को, तैयारी पूरी
बेगूसराय में 20 अप्रैल को भामाशाह की जयंती-सम्मान समारोह दिनकर भवन में आयोजित किया जाएगा। विधायक डॉ.सीएन गुप्ता इसका उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में कई विधायक और साहु सभा के पदाधिकारी शामिल होंगे।...

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह की जयंती-सह-सम्मान समारोह शहर स्थित दिनकर भवन में 20 अप्रैल को है। जिला तैलिक साहु सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसका उद्घाटन छपरा के विधायक डॉ.सीएन गुप्ता करेंगे। बिहार तैलिक साहु सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचरित्र साहु ने बताया कि जयंती समारोह में मोरवा के विधायक व साहु सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहु, मेंहसी के विधायक गुंजेश्वर साह, हायाघाट के विधायक रामचंद्र सिंह समेत अन्य विधाय के अलावा साहु सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र साहु, युवा जिलाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, जिला प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहेंगे। उन्होंने जिलेवासियों से अधिक से अधिक लोगों को दिनकर भवन में पहुंचने का अनुरोध किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीसाहु ने कहा कि भामाशाह ने महारणा प्रताप को तब 25 लाख रुपये व 20 हजार स्वर्ण मुद्राएं व अन्य भोजन सामग्री महाराणा प्रताप को समर्पित किये। ताकि मेवाड़ के स्वाभिमान, गौरव व उनकी भव्य कृति की रक्षा हो सके। उनकी इस दानशीलता की वजह से वे सदा के लिए अमर हो गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।