शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए मचा हाहाकार
पेज तीन लीड के साथ...बारिश के बाद जिले में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। शहर से लेकर गांवों तक अंधेरा छा गया। हालात ऐसे हो गए कि

बेगूसराय, नगर संवाददाता। गुरुवार की देर शाम आई तेज आंधी और बारिश के बाद जिले में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। शहर से लेकर गांवों तक अंधेरा छा गया। हालात ऐसे हो गए कि शहर के कुछ भागों में देर रात कुछ देर के लिए बिजली आई भी, लेकिन गांवों में पूरी रात बिजली के दर्शन नहीं हुए। खासकर शुक्रवार की सुबह होते ही बिजली के लिए हाहाकार मच गई। पानी के लिए बिजली पर निर्भर रहने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान दिखे। जबकि मोबाइल चार्ज करने के लिए भी लोग खासा परेशान रहे। हालांकि सुबह में बारी-बारी से क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति शुरु होने लगी। इससे लोग कुछ राहत की सांस ली। जबकि कई क्षेत्रों में दोपहर तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।