ऊधमसिंह नगर ने मदनलाल क्रिकेट एकेडमी दिल्ली को हराया
रुद्रपुर में एमिनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर शुक्रवार को अंडर-16 क्रिकेट यूथ कप 2025 का शुभारंभ हुआ। इसमें ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली की क्रिकेट अकादमी की टीमें शामिल हैं। पहले मैच में ऊधमसिंह नगर ने मदनलाल...

रुद्रपुर, संवाददाता। एमिनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड में शुक्रवार को अंडर-16 क्रिकेट यूथ कप 2025 का शुभारंभ हुआ। इसमें ऑस्ट्रेलिया की एडम्स क्रिकेट एकेडमी, मदनलाल क्रिकेट एकेडमी दिल्ली, एमिनिटी क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर और ऊधमसिंह नगर की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मदनलाल और ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ऊधमसिंह नगर और मदनलाल क्रिकेट एकेडमी दिल्ली के बीच खेला गया। उधमसिंह नगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। लक्ष्य मिश्रा ने 49, हार्दिक ग्रोवर ने 67 और अनमोल शर्मा ने 40 रनों की पारियां खेलीं। जवाब में मदनलाल क्रिकेट एकेडमी की टीम 17 ओवर में महज 68 रनों पर सिमट गई। हर्ष राज और मुकुल कुमार ने 10-10 रन बनाए। ऊधमसिंह नगर ने यह मुकाबला 132 रनों से जीतते हुए टूर्नामेंट में दो अंक हासिल किए। मैच के अंपायर सत्येंद्र मिश्रा और राजेंद्र कुमार रहे। ऑनलाइन स्कोरिंग विदिशा ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।