मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2 मई से
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि घोषित की है। यह परीक्षा 2 मई से 7 मई तक होगी। पहले दिन मातृभाषा और द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी। दृष्टिबाधित...

भगवानपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा दो मई से शुरू होगी और 7 मई तक चलेगी। 2 मई को पहले दिन पहली पाली में मातृभाषा विषय की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा होगी। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पहले की तरह गणित के स्थान पर गृह विज्ञान और विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा ली जाएगी। इस अनुसार दृष्टिबाधित परीक्षार्थी 3 मई की प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय के बदले संगीत और 5 मई को प्रथम पाली में आयोजित गणित विषय के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 3 मई को पहली पाली में विज्ञान व दूसरी में सामाजिक विज्ञान, 5 मई को पहली पाली में गणित व दूसरी में अंग्रेजी और 7 मई को पहली पाली में ऐच्छिक विषय व दूसरी पाली में व्यावसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।