Teen Attacked and Thrown into Well After Refusing Loan for Noodles चाऊमीन उधार नहीं देने पर किशोर को कुएं में फेंका, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTeen Attacked and Thrown into Well After Refusing Loan for Noodles

चाऊमीन उधार नहीं देने पर किशोर को कुएं में फेंका

मंझौल। एक संवाददाता.... लोगों ने जख्मी को कुएं से निकलकर बेगूसराय के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। परिजनों के अनुसार अंडा व चाऊ

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 18 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
चाऊमीन उधार नहीं देने पर किशोर को कुएं में फेंका

मंझौल। एक संवाददाता मंझौल पंचायत तीन के वार्ड तीन गढ़खौली टोला निवासी दशरथ पासवान का पुत्र पांडव कुमार ठेला पर चाऊमीन बेचने का काम करता है। गुरुवार की संध्या वह चाऊमीन बेचकर लौट रहा था। इस दौरान बदमाशों ने मारपीट कर एवं धारदार हथियार से जख्मी कर कुआं में फेंक दिया। लोगों ने जख्मी को कुएं से निकलकर बेगूसराय के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। परिजनों के अनुसार अंडा व चाऊमीन उधार नहीं दिए जाने के कारण उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित की माता विशाखा देवी ने बताया कि बिक्री के रुपए भी छीन लिए और मोबाइल ठेला पर ही छोड़ दिया। पिता ने लोगों की मदद से जख्मी पुत्र को कुएं से सीढ़ी के सहारे बाहर निकाला। थानाध्यक्ष मंझौल रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। पीड़ित व परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी पर बदमाश को चिन्हित कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।