Drama Unfolds Over Missing Certificates at Bhagalpur School Viral Video Sparks Outrage मूल प्रमाण पत्र के लिए स्कूल पहुंचे छात्र, एचएम बोले-हेकड़ी निकाल दूंगा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDrama Unfolds Over Missing Certificates at Bhagalpur School Viral Video Sparks Outrage

मूल प्रमाण पत्र के लिए स्कूल पहुंचे छात्र, एचएम बोले-हेकड़ी निकाल दूंगा

सन्हौला के इंटर स्तरीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलवारा का मामला गबन व प्रभार नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
मूल प्रमाण पत्र के लिए स्कूल पहुंचे छात्र, एचएम बोले-हेकड़ी निकाल दूंगा

भागलपुर, वरीय संवाददाता मूल प्रमाण पत्र लेने स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों और प्रधानाध्यापक के बीच गुरुवार को लंबा ड्रामा चलता रहा। छात्रों का कहना था कि जब उन्होंने स्कूल से परीक्षा उत्तीर्ण की तो मूल प्रमाण भी यहीं से लेंगे। इतना सुनते प्रधानाध्यापक ने छात्रों को फटकार लगाई। इस पूरे प्रकरण का वहां मौजूद किसी छात्र ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद तेजी से यह वीडियो प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो सन्हौला प्रखंड के इंटर स्तरीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलवारा का बताया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को सरफराज अंसारी नाम के युवक ने पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में उसने लिखा है कि 15-20 दिनों से 2022 का मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए 10वीं के छात्र स्कूल पहुंच रहे हैं। लेकिन प्रमाण पत्र देने बदले प्रधानाध्यापक उन्हें स्कूल से लौटा दे रहे हैं। वहीं वीडियो में भी बच्चे कहते दिख रहे हैं कि तीन साल के बाद मूल प्रमाण पत्र स्कूल आया है, इसलिए अब सर्टिफिकेट लेने पहुंचे हैं।

गबन और प्रभार नहीं देने के मामले में निलंबित है पूर्व प्रधानाध्यापिका

इस पूरे प्रकरण को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक श्याम नंदन सिंह ने बताया कि होमगार्ड की बहाली को लेकर बीते 15-20 दिनों से मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए पूर्ववर्ती छात्र स्कूल पहुंच रहे हैं। जबकि स्कूल में 2020, 2021, 2022 और 2023 का मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है। 2024 का मूल प्रमाण पत्र था, जो बच्चों को वितरित भी किया गया है। इसकी जानकारी उन्होंने लिखित आवेदन के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों को भी दी थी। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानाध्यापिक शीला कुमारी को स्कूल में गबन और प्रभार नहीं देने के मामले में विभाग की ओर से निलंबित कर दिया गया है। इस बीच विभागीय आदेश के बाद बीते 14 अप्रैल को छुट्टी के दिन पूर्व एचएम शीला कुमारी ने 2020 और 2021 का कुछ प्रमाण पत्र दिया, जबकि 2022 का नहीं दिया है। इस बीच गुरुवार को स्कूल में करीब 25 की संख्या में छात्र पहुंचे और 2022 का मूल प्रमाण पत्र देने की जिद करने लगे। उन्होंने बताया कि 2022 का मूल प्रमाण पत्र कहां है, उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है।

गाड़ी साफ करते रसोइया का भी वीडियो वायरल

इधर, इसी स्कूल से एक दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक की कार एक महिला साफ करती दिख रही है। वीडियो में बताया जा रहा है कि जो महिला कार साफ कर रही है, वह स्कूल की रसोइया है। वहीं इस बाबत प्रधानाध्यापक श्याम नंदन सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी किसी रसोइया को कार साफ करने को नहीं कहा है। स्कूल के सफाई कर्मी कभी-कभार ऐसा करने लगते हैं। वह हमारे कर्मी नहीं हैं, उन्हें हम कुछ नहीं कह सकते।

कोट-----

2022 का मूल प्रमाण पत्र स्कूल में नहीं होने को लेकर एचएम ने विभाग को सूचना दी थी। वायरल वीडियो विभाग को मिला है। इसकी जांच संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से कराई जाएगी।

- देवनारायण पंडित, डीपीओ (स्थापना)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।