अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन : बसपा
सरैया में दातापुर पंचभिड़वा पंचायत के गोरीगांवा पासवान टोला में शादी समारोह के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट हुई। बसपा ने घटना की जांच की और घायल के परिजनों से जानकारी ली। पुलिस से दोषियों की गिरफ्तारी...

सरैया। दातापुर पंचभिड़वा पंचायत के गोरीगांवा पासवान टोला में शादी समारोह में दो गुटों के बीच मारपीट मामले की बसपा ने जांच की। जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह, विधानसभा अध्यक्ष मंजय कुमार, पारू प्रखंड अध्यक्ष विनोद महतो, पवन कुमार और धीरज कुमार ने घायल मंजय के परिजन से घटना की जानकारी ली। ग्रामीण एसपी से बातकर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। विजय कुमार ने कहा कि 25 अप्रैल तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 26 अप्रैल को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया के समक्ष आंदोलन किया जाएगा। उधर, दूसरे गुट के शिवम कुमार ने थाने में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि 18 अप्रैल की सुबह बिलौकी मांगने के दौरान विवाद हुआ था। उसके बाद मारपीट हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।