Violent Clash Between Junior Doctors and PG Students at Mayaganj Hospital Bhagalpur मायागंज अस्पताल के दो हॉस्टल आधी रात तक बने रणक्षेत्र, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsViolent Clash Between Junior Doctors and PG Students at Mayaganj Hospital Bhagalpur

मायागंज अस्पताल के दो हॉस्टल आधी रात तक बने रणक्षेत्र

ओल्ड इंटर्न हॉस्टल में जूनियर रेजीडेंट का सिर फटा तो एसएम घोष हॉस्टल में पीजी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
मायागंज अस्पताल के दो हॉस्टल आधी रात तक बने रणक्षेत्र

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में बुधवार की रात साढ़े नौ बजे से लेकर आधी रात करीब 12 बजे तक जूनियर डॉक्टर व पीजी मेडिसिन के छात्र एक-दूसरे को हॉस्टल में घुसकर मारते-पीटते रहे। दोनों पक्षों से एक-एक डॉक्टर घायल हुए हैं तो वहीं दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बरारी थाने में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। इधर, गुरुवार को दिन में फिर माहौल गर्म हो रहा तो शाम करीब चार बजे बरारी पुलिस पहुंची और एक पक्ष से जुड़े दो डॉक्टरों को पकड़कर थाने ले गई। शाम तक दोनों पक्ष बरारी थाने के बाहर जमे हुए थे।

बरारी पुलिस को दिये तहरीर में सुपौल जिला के थाना छातापुर के तमुआ निवासी कैलाश कुमार ने बताया कि वह इन दिनों आईसीयू में रेजीडेंट के पद कार्यरत है। बुधवार को उसकी ड्यूटी आईसीयू में रात नौ बजे से लेकर गुरुवार की सुबह सात बजे के बीच थी। लेकिन तबीयत खराब हुई तो अपने सहकर्मी को बताकर ओल्ड इंटर्न हॉस्टल के रूम नंबर 39 पर चला गया था। बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे मेडिसिन पीजी के छात्र डॉ. योगेश कुमार, डॉ. विशाल कुमार सिंह व डॉ. शुभम साकेत गाली-गलौच करते हुए हॉस्टल पहुंचे और जातिसूचक गाली देते हुए सीनियर से बहस का आरोप लगाते हुए कैलाश को उसके कमरे में खींच लिये और लाठी-डंडे व रॉड से मारने-पीटने लगे। इसी बीच मेडिसिन पीजी के छात्र डॉ. बीरेंद्र सिंह मीणा, डॉ. सत्यम कुमार, डॉ. रविकिशन भगत, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. आनंद आचार्य व डॉ. रिशु कुमार दौड़ते हुए रूम नंबर 39 में पहुंचे और मारने-पीटने लगे। इस दौरान डॉ. बीरेंद्र सिंह मीणा ने डॉ. कैलाश के सिर पर रॉड से मार दिया। जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। इसी दौरान हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के हस्तक्षेप से जान बची और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉ. कैलाश की तहरीर पर डॉ. विनीत आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।

इधर रात 12 बजे जूनियर डॉक्टर घुसे एसएम घोष हॉस्टल में, पीजी घायल

वहीं बरारी पुलिस को दिये तहरीर में पीजी मेडिसिन के छात्र विनीत कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे जूनियर रेजीडेंट डॉ. कैलाश व डॉ. रामाशेखर अपने 40 से 50 साथियों के साथ मायागंज अस्पताल के एसएम घोष हॉस्टल पहुंचे और हॉस्टल में घुसकर पीजी मेडिसिन के छात्रों को मारना-पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में पीजी मेडिसिन के छात्र डॉ. विनीत कुमार को सिर व चेहरे में गंभीर चोट आई और उन्हें इलाज के लिए सर्जरी विभाग में डॉ. बीके जायसवाल की यूनिट में भर्ती कराया गया। डॉ. विनीत ने बताया कि उन्हें गंभीर चोट लगी है और उनके अन्य दो सहयोगी चुटहिल हुए हैं। बरारी थाने में तहरीर देकर डॉ. कैलाश, डॉ. रामाशेखर समेत 40 से 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इस मामले में बरारी पुलिस ने डॉ. कैलाश व डॉ. रामाशेखर को हिरासत में ले लिया है। हालांकि बाद में डॉ. रामाशेखर को पुलिस ने छोड़ दिया।

कोट

बुधवार की रात में पीजी व जूनियर रेजीडेंट के बीच हुई मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें बाहर के लोगों की संलिप्तता हो सकती है। इस मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. हेमशंकर शर्मा, अधीक्षक, मायागंज अस्पताल, भागलपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।