परशुराम जन्मोत्सव को भव्य बनाने को सौंपा मांग पत्र
Sambhal News - भगवान परशुराम जन्मोत्सव 29 और 30 अप्रैल को जनपद संभल की तीन तहसीलों गुन्नौर, चंदौसी और संभल में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में शोभायात्रा, हवन-पूजन और भंडारे जैसे धार्मिक आयोजन होंगे। प्रतिनिधिमंडल ने...

भगवान परशुराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आगामी 29 व 30 अप्रैल को जनपद संभल की तीनों तहसीलों गुन्नौर, चंदौसी और संभल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में होने वाले धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्य और व्यवस्थित रूप देने के लिए मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेंसिया से भेंट कर मांगत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि इससे समाज में सांस्कृतिक चेतना और एकता का भी विस्तार होगा। मांगपत्र में कार्यक्रम स्थलों पर प्रशासनिक सहयोग, स्वच्छता, जल एवं विद्युत आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को गुन्नौर तहसील के गँवा नगर में शोभायात्रा, हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन होगा। 30 अप्रैल को संभल, चंदौसी व बहजोई में प्राण प्रतिष्ठा, हवन, पूजन, शोभायात्रा और भंडारे आयोजित होंगे। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आग्रह किया कि विद्यालयों में भगवान परशुराम के आदर्शों से बच्चों को जोड़ने के लिए भाषण, चित्रकला, निबंध लेखन, नाटक व प्रभात फेरी जैसी गतिविधियों का आयोजन कराया जाए। एडवोकेट उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम न केवल चिरंजीवी हैं, बल्कि कलियुग में अवतरित होने वाले भगवान कल्कि के गुरु भी माने जाते हैं, जिससे जनपद संभल की धरती को विशेष आध्यात्मिक गौरव प्राप्त होता है। इस अवसर पर संजीव शुक्ला, राज कुमार शर्मा, विवेक मिश्रा, मुकेश गौड़, गौरव कांत, प्रमोद शर्मा, रवि शंकर, शुभम शर्मा, अतुल शर्मा, प्रभाकर शुक्ला समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।