स्कूल स्वामी पर छात्र को पीटने का आरोप, पुलिस से शिकायत
Badaun News - एक छात्र को स्कूल स्वामी ने जाति के आधार पर मारपीट कर घायल कर दिया। छात्र की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। घटना गांव हमूंपुर चमरपुरा की है, जहां स्कूल स्वामी ने छात्र को एक विशेष समुदाय के...

स्कूल गए एक छात्र को स्कूल स्वामी ने मारपीट कर घायल कर दिया। छात्र की मां ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हमूंपुर चमरपुरा की रहने वाली ललिता पत्नी नत्थू ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका पुत्र गुरुवार सुबह करीब 10 बजे नजदीकी गांव अमनपुर में पढ़ने गया था। आरोप है कि स्कूल स्वामी ने उससे जाति का हवाला देकर एक विशेष समुदाय के बच्चों से दूर बैठने को कहा। स्कूल स्वामी ने छात्र को बेरहमी से पीटा। जिससे वह घायल हो गया। महिला ने स्कूल स्वामी के विरुद्ध नामजद शिकायती पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि स्कूल में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।