दरौंदा के चार युवक गिरफ्तार, हथियार बरामद
सीवान के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पीछे बगीचा से चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से अवैध हथियार, लूटा हुआ मोबाइल फोन, और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। आरोपियों में...

सीवान, निज प्रतिनिधि। गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरेया स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे बगीचा से पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इनके पास से अवैध हथियार व लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार लोगों में दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल बंगरा निवासी उपेन्द्र साह का पुत्र विजय कुमार साह, राजन हुसैन का पुत्र शब्बू हुसैन, झझवा निवासी दीपक महतो का पुत्र श्रोहित कुमार व वीरेन्द्र महतो का पुत्र कार्तिक कुमार हैं। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस ने बताया है कि बुधवार की शाम गुप्त सुचना के आधार पर तकनीकी शाखा के सहयोग से गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरेया स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे बगीचा में छापेमारी की गयी। इस दौरान चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। विजय कुमार साह, शब्बू हुसैन, रोहित कुमार के पास से पिस्टल देसी कट्टा, गोली, लूटा हुआ मोबाइल, फोल डेबल चाकू व बाइक बरामद किया गया। इनके निशानदेही पर ही गोरेयाकोठी थाना कांड संख्या-26/25 में लुटा हुआ मोबाइल फोन के साथ कार्तिक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि गिरफ्तार शब्बू हुसैन के खिलाफ दरौंदा थाने में पूर्व में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।