नौतन में आंधी-पानी के साथ हुई बर्फबारी
नौतन में गुरुवार को तेज आंधी और बर्फबारी हुई। इससे खेत और सड़कें बर्फ से ढक गईं। किसानों की गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है, क्योंकि कई किसान अपनी फसल काटने और सुखाने की तैयारी कर रहे थे।...

नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड में गुरुवार को तेज आंधी- पानी के साथ बर्फबारी हुई। शाम के करीब चार बजे के आसपास पहले तेज़ आंधी के साथ बारिश व मात्रा में बर्फबारी हुई। बर्फबारी से खेत व सड़क पूरी तरह से पट गया था। आंधी- पानी व बर्फबारी के चलते किसानों के गेहूं की फसल काफी मात्रा में बर्बाद होने का अनुमान लागाया जा रहा है। क्षेत्र में अभी भी अधिकतर किसानों के गेहूं की फसल खेतों लगीं हुई़ है। तो कहीं किसान गेहूं की फसल काट कर दवनी के लिए रखे हुए है।कहीं पिछले दिनों हुई बारिश से प्रभावित गेहूं की फसल सुखाकर दवनी की तैयारी कर रहे थे। तभी गुरुवार को आंधी बारिश और तेज बर्फबारी हुई से किसानों के गेहू की फसल को लेकर चिंता बढ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।