सड़क हादसे में हुई युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Kannauj News - दिल्ली में एक सड़क हादसे में चपुन्ना निवासी होरीलाल पाल के बेटे अरविंद पाल की मौत हो गई। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। बुधवार रात को स्कूटी से मार्केट जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो...

चपुन्ना, संवाददाता। दिल्ली में हुए एक सड़क हादसे में गांव के एक युवक की मौत हो गई थी पोस्टमार्टम के बाद जब उसका सब गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया युवक दिल्ली में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। चपुन्ना निवासी होरीलाल पाल के तीन पुत्र हैं। वह तीनों दिल्ली के नांगलोई मे रहकर अपना निजी काम करते थे। बुधवार की रात करीब 10 बजे होरीलाल का पुत्र अरविंद पाल किसी काम से स्कूटी से मार्केट गया था। पीरबाबा मंदिर के पास झील रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे दिल्ली के सफदरगंज के ट्रामा सेन्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात करीब 1 बजे उसकी मौत हो गई। भाई वीरेन्द्र पाल अपने भाई अरविंद का शव लेकर देर शाम गांव पहुंचे। गांव पहुंचते ही परिजनों मे चीख-पुकार मच गई। मां प्रेमादेवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिता होरी लाल पाल पुत्र की मौत से सदमे में चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।