सड़क हादसे में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
Kannauj News - - इंदरगढ़ क्षेत्र में करीब पांच दिनों पहले हुआ था हादसातिर्वा, संवाददाता।राजकीय मेडिकल काॅलेज के इमरजेंसी वार्ड में करीब पांच दिनों पहले सड़क हादसे में

तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में करीब पांच दिनों पहले सड़क हादसे में घायल होकर भर्ती हुए लावारिस अधेड़ की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मरहाला तिराहे के निकट करीब पांच दिनों पहले हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इंदरगढ़ थाना पुलिस ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। उसका इमरजेंसी वार्ड में लावारिस के रूप में उपचार चल रहा था। शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले की जानकारी इंदरगढ़ थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।