मसीही समाज ने प्रभु ईसा मसीह को किया याद
Ayodhya News - अयोध्या के सीएनआई चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ईसाई समुदाय ने प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ाए जाने की याद में प्रार्थना की और उनके सात वचनों पर व्याख्यान दिए।...

अयोध्या। शहर के सिविल लाइन स्थित सीएनआई चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर चर्च में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । चर्च में गुड फ्राइडे का त्यौहार प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाए जाने की यादगार के रूप में मनाया गया । ईसाई धर्म को मानने वाले लोग यह विश्वास करते हैं कि यीशु मसीह ने समस्त संसार के लोगों के पापों की क्षमा के लिए स्वेच्छा से अपना बलिदान देने के लिए क्रूस पर अपने प्राण दिए। इस अवसर पर सभी गिरजाघरों में प्रभु यीशु के उन सात वचनों पर व्याख्यान होते है जो उन्होंने क्रूस पर चढ़ाए जाने के बाद बोले थे। इस दौरान गुड फ्राइडे को चर्च में ईसाई समुदाय के लोग प्रार्थना कर यीशु मसीह को याद किया। गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु यीशु के सात वचनों पर सात वक्ताओं ने व्याख्यान दिए। प्रदीप चंद्र, ज्योति चंद्रा, रूही पॉल, सोनी सिंह, क्रिस्टीना घोष, एनोश चंद्रा, अरुणा मैथ्यूज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।