Protests Erupt Over Unpaid Wages for MNREGA Workers and Employment Assistants सात माह से रोजगार सेवकों को नहीं मिला मानदेय, सौंपा ज्ञापन, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsProtests Erupt Over Unpaid Wages for MNREGA Workers and Employment Assistants

सात माह से रोजगार सेवकों को नहीं मिला मानदेय, सौंपा ज्ञापन

Amroha News - गजरौला। ग्राम रोजगार सेवक संगठन की बैठक में मनरेगा मजदूरों की बीते पांच माह की मजदूरी और रोजगार सेवकों का पिछले सात माह का मानदेय नहीं मिलने पर रोष

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 18 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
सात माह से रोजगार सेवकों को नहीं मिला मानदेय, सौंपा ज्ञापन

ग्राम रोजगार सेवक संगठन की बैठक में मनरेगा मजदूरों की बीते पांच माह की मजदूरी और रोजगार सेवकों का पिछले सात माह का मानदेय नहीं मिलने पर रोष जताया गया। बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलवाने की मांग की गई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष भगत सिंह कश्यप ने कहा कि बीते पांच माह से मनरेगा मजदूरों का मानदेय नहीं मिलने के कारण मजदूर काम पर आने में भी आनाकानी कर रहे हैं। पंचायतों में मनरेगा कार्य भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने रोजगार सेवकों का पिछले सात माह का मानेदय नहीं मिलने पर भी रोष जताया। कहा कि मानदेय नहीं मिलने के कारण रोजगार सेवकों के सामने परिवार के पालन पोषण तक की समस्या बनी है। बच्चों की फीस आदि भी जमा नहीं कर पा रहे हैं। मानदेय जल्द दिलवाने की मांग की। इस दौरान ब्लॉक महामंत्री आस मोहम्मद, राकेश कुमार, सोनम, अनिल कुमार, जगत सिंह, गोविंद कुमार, सिकंदर सिंह, धनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।