कोलकातावासियों ने जाना मिशन केयर 45@ डोर की सफलता की कहानी
एक प्रसिद्ध समाचार पत्र ने संपादकीय पेज पर प्रकाशित किया आलेख आलेख में अभियान के

भागलपुर। भागलपुर के मिशन केयर 45 @ डोर की सफलता की कहानी कोलकातावासियों ने जानी। वहां के मीडिया में इसकी जानकारी आई है। प्रकाशित आलेख में बताया गया है कि किस तरह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा एक नए मॉडल के प्रयास से भागलपुर के 10057 कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालने के लिए अगस्त 2024 में समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत मिशन केयर 45 @ डोर संचालित किया गया। बताया गया कि भागलपुर के कुपोषित बच्चों को किस तरह से आईसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उनके माता-पिता को काउंसलिंग कर उन्हें पोषक दवा और भोजन उपलब्ध कराकर कुपोषण से मुक्त किया गया। आलेख में इस अभियान के तहत किए गए सभी कार्यों को बड़ी बारीकी से अंकित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।