गोराडीह और जगदीशपुर सीएचसी की पूरी टीम का वेतन स्थगित
रंगरा सीएचसी के प्रखंड अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक का वेतन रुका स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी ने गोराडीह और जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की पूरी टीम का वेतन स्थगित कर दिया है। यह दोनों प्रखंड आकांक्षी प्रखंड की श्रेणी में है। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी गुरुवार को समीक्षा भवन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा में पाया गया कि आकांक्षी प्रखंडों में आंतरिक संसाधन बढ़ाने के लिए प्राप्त आवंटन का खर्च गोराडीह और जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने व्यय नहीं किया है। डीएम ने समीक्षा में पाया कि भव्या पोर्टल पर पंजीकरण की उपलब्धि 98% है। जिला में कुल 58,515 प्रविष्टि की गई है। जबकि ओपीडी में कुल रजिस्ट्रेशन 62,651 हुए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा चौक द्वारा प्रविष्टि की स्थिति नगण्य पाए जाने के कारण में बताया गया कि वाई-फाई खराब था। इसके लिए प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक का वेतन स्थगित करने के निर्देश दिया गया। भागलपुर सदर, रंगरा चौक, सन्हौला और गोपालपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज की जांच अवधि भव्या पोर्टल में अधिक पाए जाने पर टीम बनाकर वहां जांच करने के निर्देश दिए गए। भव्या पोर्टल पर मरीज की औसतन जांच अवधि अधिकतम 30 मिनट तक ही रखी गयी है। जबकि इन अस्पतालों में मरीज की औसतन 54 से 71 मिनट तक की जांच अवधि पाई गई है।
परिवार नियोजन में सुल्तानगंज व शाहकुंड सीएचसी पिछड़ा
टेली कंसल्टेशन से इलाज की स्थिति जिले में अच्छी पाई गई है। परिवार नियोजन कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानगंज और शाहकुंड की स्थिति असंतोषजनक पाई गई है। दोनों सीएचसी के जिम्मेदारों से कारण पूछने को कहा गया है। आशा कार्यकर्ता के कार्यों की समीक्षा के लिए सिविल सर्जन को उनके कार्यों की सूची और उपलब्धि अंकित करने का निर्देश दिया गया। प्रसव पूर्व जांच में जिले की उपलब्धि 106% पाई गई। परिवार नियोजन कार्यक्रम में 79% उपलब्धि पाई गई।
जिला में 876 नई आशा कार्यकर्ताओं का होगा चयन
आशा कार्यकर्ताओं के चयन के संबंध में बताया गया कि जिले का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। अब नए लक्ष्य के अनुसार 3,191 आशा का चयन किया जाना है, जबकि पहले 2,435 का लक्ष्य प्राप्त था। इस प्रकार और 876 नई आशा का चयन किया जाना है। जिलाधिकारी ने इसके लिए सभी मुखिया को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद, संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारी गण एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।