स्कूलों की खूबी और खामियों की होगी निगरानी
शिक्षकों की शैक्षणिक गुणवत्ता से लेकर स्कूल की सुंदरता पर भी फोकस किस स्कूल में

भागलपुर, वरीय संवाददाता अब स्कूलों की खूबी और खामियों की शिक्षा विभाग निगरानी करेगा। इसके लिए अनिवार्य रूप से स्कूलों में शिक्षक, संसाधन, छात्रों की संख्या, नामांकन, एकल नामांकन वाले स्कूलों की संख्या, छात्रों का दोहरा नामांकन, स्कूलों में स्मार्ट क्लास, इंटरनेट की सुविधा, आधारभूत सुविधा, आईसीटी लैब, रैम्प आदि की विशेष सुविधाओं का ब्योरा यू डायस प्लस पोर्टल पर त्रुटियों को सुधार कर अपडेट करना होगा। इस बाबत शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने भागलपुर समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) को निर्देश दिया है। इस बाबत जिले में भी यू डायस प्लस पोर्टल और ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नियमित रूप से स्कूलों को अपने यहां उपलब्ध सुविधाओं का डाटा अपडेट करने का निर्देश जिला शिक्षा विभाग की ओर से दिया गया है।
त्रुटिपूर्ण आंकड़ों से योजनाओं के संचालन-निर्माण में समस्या
दरअसल, स्कूलों में त्रुटिपूर्ण डाटा अपडेट रहने के कारण जिले के विभागीय अधिकारी और कर्मियों और राज्य मुख्यालय को भी छात्रों के लिए योजनाओं के संचालन में काफी समस्या होती है। सचिव ने कहा है कि यू डायस प्लस पोर्टल पर त्रुटिपूर्ण आंकड़े उपलब्ध रहने के कारण सरकारी योजनाओं के संचालन और निर्माण में काफी समस्या होती है। साथ ही राज्य की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में यू डायस प्लस पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों की त्रुटियों को जल्द से जल्द सुधारते हुए सही आंकड़ा उपलब्ध कराने को उन्होंने कहा है।
आधारभूत सुविधाओं के आंकड़ों को भी करना होगा अपडेट
गौरतलब है कि स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, बिजली कनेक्शन, इंटरनेट सुविधा, हैंडवाश स्टेशन, खेल मैदान, स्कूल की चहारदीवारी, पुस्तकालय, बुक बैंक, सोलर पैनल तथा आईसीटी लैब समेत अन्य सुविधाओं के बारे में भी अब यू डायस प्लस पोर्टल पर सही जानकारी स्कूलों को भरनी होगी। इतना ही नहीं स्कूलों में शिक्षकों के शैक्षणिक डिग्रियों की सही-सही जानकारी, उनका नाम और स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था कितनी परिपूर्ण है, इसकी जानकारी भी सही-सही देनी है।
बॉक्स.......
वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी बीईओ को दिया गया निर्देश
जिला शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को नगर निगम समेत सभी 17 प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इस क्रम में स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई। साथ ही समस्याओं पर भी चर्चा की गई। वहीं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने प्रखंडों में कक्षा नौवीं में नामांकन के लिए स्थानीय स्तर पर ही निर्णय लेने को कहा गया। डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीईओ को स्कूलों की निगरानी और यू डायस प्लस और ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्कूलों की वास्तविक स्थिति का आंकड़ा भरने का निर्देश दिया गया है। साथ ही स्कूलों में पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोग्रेसन स्टेटस को भी अपडेट करने को कहा गया है। इसमें उच्च विद्यालयों में अबतक महज 18 प्रतिशत स्टूडेंट प्रोग्रेसन स्टेटस ही अपडेट किये जाने की जानकारी सामने आई। जबकि प्राथमिक विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा बच्चों की पहचान कर कक्षा एक में नामांकन कराने का निर्देश दिया गया।
कोट-----
यू डायस प्लस और ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों की त्रुटियों में सुधार कराने का निर्देश सभी बीईओ को दिया गया है। जिले के साथ-साथ राज्य मुख्यालय भी स्कूलों की खूबियों और खामियों की निगरानी करेगा।
-राजकुमार शर्मा, डीईओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।