Muzaffarpur DM Issues Ultimatum Over Pending Applications Penalties for Delay जिले में दाखिल खारिज के 55 सौ आवेदन लंबित, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur DM Issues Ultimatum Over Pending Applications Penalties for Delay

जिले में दाखिल खारिज के 55 सौ आवेदन लंबित

मुजफ्फरपुर में, डीएम सुब्रत कुमार सेन ने 5544 दाखिल खारिज आवेदनों को समय सीमा पार होने के बाद लंबित रखने पर नाराजगी जताई है। छह अंचल की स्थिति खराब है। 25 अप्रैल तक 90% आवेदनों का निष्पादन नहीं होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
जिले में दाखिल खारिज के 55 सौ आवेदन लंबित

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। दाखिल खारिज के 5544 आवेदनों को समय सीमा पार होने के बाद भी अंचलों ने लंबित रखा है। इसपर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नारागजी जताई है। दरअसल, पिछले दिनों उन्होंने समीक्षा की तो पाया कि आवेदनों के निष्पादन का कुल औसत 87.77 है। छह अंचल ऐसे हैं, जिनकी स्थिति बेहद खराब है। इसमें बोचहां, मुशहरी, कांटी, कुढ़नी, सरैया और मीनापुर शामिल हैं।

डीएम ने 25 अप्रैल तक का अल्टीमेटम संबंधित अंचलाधिकारियों को दिया है। अगर निर्धारित समय के अंदर 90 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन नहीं किया गया तो प्रतिदिन के हिसाब से पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना राजस्व कर्मचारी और सीओ पर लगाया जाएगा। इसकी जवाबदेही डीसीएलआर को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ वे नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे, बल्कि जुर्माना की राशि की वसूली करना भी सुनिश्चित करेंगे। वहीं, डीएम ने निर्देश दिया है कि दाखिल खारिज की नियमित समीक्षा की जाएगी।

बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की समीक्षा में पाया गया कि दाखिल खारिज के कुल एक लाख 35 हजार 392 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से एक लाख 18 हजार 840 आवेदनों का निष्पादन किया गया। जबकि, 32 हजार 738 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया। इसके अलावा 16 हजार से अधिक आवेदन निष्पादन के अभाव में लंबित हैं। इसमें से 5544 आवेदन समय सीमा पार होने के बाद लंबित है। डीएम ने कार्यशैली में सुधार करते हुए निष्पादन का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया है। आंकड़ों पर गौर करें तो बोचहां 82.49 प्रतिशत, मुशहरी 83.22 प्रतिशत, कांटी 83.34 प्रतिशत, कुढ़नी 85.31 प्रतिशत, सरैया 85.31 प्रतिशत और मीनापुर अंचल के द्वारा 85.71 प्रतिशत ही आवेदनों का निष्पादन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।