तपती गर्मी में पालिका के वाटर कूलर खराब
Sambhal News - गर्मी के बढ़ते तापमान के कारण नगर में सार्वजनिक वाटर कूलर खराब हो गए हैं। लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है और मजबूरन बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है। नगर पालिका प्रशासन ने मरम्मत का आश्वासन...

तापमान बढ़ने और दिन में तेज धूप होने से गर्मी का अहसास होने लगा है। नगर पालिका की ओर से नगर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे अधिकतर वाटर कूलर खराब पड़े हैं। कहीं गंदगी है तो कहीं टोटी टूटी पड़ी हैं तो, कहीं गर्म पानी आ रहा है। ऐसे में इस तपती गर्मी में स्थानीय लोगों समेत राहगीरों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। मजबूरन राहगीरों को बोतल बंद ठंडा पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ रही है। नगर पालिका परिषद की ओर से लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए नगर में सार्वजनिक स्थानों पर वाटर कूलर लगाए गए थे। देखरेख के आभाव में 14 वाटर कूलर खराब हो रहे हैं। अप्रैल माह से ही तापमान बढ़ने और तेज धूप होने से लोगों के हल्क सूख रहे हैं। अभी मई व जून की तपिश बाकी है। नगर के कलक्ट्रेट व कोतवाली समेत अस्थाई रोडवेज बस स्टैंड के निकट तथा बाजारों में सार्वजनिक स्थानों पर लगे अधिकतर वाटर कूलर के आसपास या तो, साफ-सफाई का आभाव है या फिर वह खराब हैं। हालांकि पालिका प्रशासन की ओर से वाटर कूलर की मरम्मत का काम शुरू कराए जाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन कोतवाली के बाहर वाटर कूलर के आसपास गंदगी पसरी है। इसके अलावा रोडवेज बस स्टैंड, भगवंतपुरवाली देवी मंदिर के पास, मोहल्ला उपरकोट में लगे वाटरकूलरों के टैंक की भी सफाई नहीं हो सकी है। वहीं अपने किसी काम से कोतवाली व कलक्ट्रेट आने वाले लोगों को प्यास बुझाने के लिए बोतल बंद ठंडे पानी का सहारा लेना पड़ रहा है। पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों को सभी वाटर कूलर की मरम्मत कराते हुए सुचारू रूप से चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही सभी वाटर कूलर दुरस्त कराए जाएंगे। जिससे लोगों को ठंडा पानी मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।