पब्लिक को मिल रही सरकारी सुविधाओं का डीएम ने लोगों से लिया फीडबैक
भरगमा। निज संवाददाता डीएम अनिल कुमार गुरूवार को भरगामा ब्लॉक परिसर स्थित विभिन्न सरकारी

भरगमा। निज संवाददाता डीएम अनिल कुमार गुरूवार को भरगामा ब्लॉक परिसर स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ कार्यालय सहित अन्य आफिस के औचक निरीक्षण के दौरान डीएम ने सरकार द्वारा पब्लिक के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधा के संबंध में लोगों से फीडबैक लिया। इस दौरान डीएम ने ब्लॉक परिसर में मौजूद लोगों से बारी-बारी से यह जानने का प्रयास किया गया कि उन्हें सरकारी कार्य करवाने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है । आधार सेंटर पर मौजूद पूर्व मुखिया बबलू कुमार रजक ने जिलाधिकारी से कहा कि यहां पर शेड नहीं रहने के चलते लोगों को धूप और बरसात में काफी कठिनाई होती है । आधार केंद्र और आरटीपीएस काउंटर के आगे में लोगों के बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं है । पानी के लिए चापाकल नहीं है । लोग घंटों यहां खड़े रहकर अपना कार्य करवाते हैं । इससे कठिनाई होती है । इसपर डीएम ने कहा कि यह बहुत अच्छा सुझाव है। उन्होंने बीडीओ को आधार सेंटर व आरपीएस के आगे अबिलंब सेड बनवाने के निर्देश दिये। वही इस दौरान भरगामा अस्पताल में चिकित्सकों की कमी की और भी जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया । बताया कि भरगामा के करीब आधा दर्जन चिकित्सकों का जिले के अन्य अस्पतालों मे प्रतिनियोजन कर दिया गया । इसे रोगियों के इलाज करने में काफी कठिनाई होती है। स्वास्थ्य केंद्र चरैया में पदस्थापित एक मात्र चिकित्सक का अररिया में प्रतिवेदन कर दिया गया है । जिससे क्षेत्र के 50 हजार आबादी को इलाज करने में कठिनाई हो रही है। वही इस दौरान कई लोगो ने परिमार्जन मे दिक्कत होने की बात कही । सोकेला निवासी विभीषण साह ने बताया कि उन्हें जमीन के सभी कागजात हैं । लेकिन उन्हें दखल होने नहीं दिया जा रहा है। बार-बार गुहार के बावजूद नोटिस नहीं लिया जा रहा है। दखलदिहानी का मामले को भी उठाया । इससे पूर्व डीएम ने बीडीओ कार्यालय के साथ आरटीपीएस एवं आधार सेंटर का निरीक्षण किया। सबसे पहले प्रखंड कार्यालय परिसर बीडीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा । कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड परिसर का बाउंड्री कराने का निर्देश दिये। उन्होने वर्तमान वित्तीय वर्ष में आवास योजना के सभी गतिविधियों का संचालन नियमित रूप से करने का निर्देश दिये। वहीं इसके बाद आधार सेंटर कर्मियों से जानकारी ली गयी। सीओ को परिमार्जन से संबंधित सभी लंबित मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों से डीएम ने विभिन्न कार्यालय में कार्य संस्कृति के बारे में लोगों से फीडबैक लिया गया । जिलाधिकारी ने समय पर सभी कर्मियों को कार्यालय आने का भी निर्देश दिये। इसी क्रम में आरटीपीएस काउंटर पर ज्यादा भीड़ नहीं लगाने सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए। मौके पर बीडीओ शशिभूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्रा , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम कल्याण मंडल, राजस्व पदाधिकारी रविराज , चंदन कुमार , कृषि विभाग के कर्मी सहित अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।