Weather Fluctuations in Maharajganj Farmers Worried About Wheat Harvest आंधी के साथ हल्की बारिश से सुहाना हुआ मौसम, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsWeather Fluctuations in Maharajganj Farmers Worried About Wheat Harvest

आंधी के साथ हल्की बारिश से सुहाना हुआ मौसम

Maharajganj News - महराजगंज में पिछले एक सप्ताह से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। गुरूवार को तेज धूप के बाद अचानक बारिश हुई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई। जिले में 90 फीसदी गेहूं की कटाई हो चुकी है, लेकिन बारिश ने फसलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 18 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
आंधी के साथ हल्की बारिश से सुहाना हुआ मौसम

महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में बीते एक सप्ताह से मौसम में उतार-चढाव जारी है। गुरूवार की सुबह तेज धूप निकला, पर दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल मंडराने लगे। आंधी के झोके के साथ कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। इससे तापमान में गिरावट होने से मौसम सुहाना हो गया। मौसम में उतार-चढ़ाव देख उन किसानों के होश उड़े हैं जिनके गेहूं की फसल की अभी कटाई पूरी नहीं हो पाई है।

सदर क्षेत्र में बागापार, झनझनपुर, सिन्दुरिया, कटहरी आदि क्षेत्र में अपराह्न डेढ़ बजे के करीब आसमान में काले बादल मंडराने लगे। हल्की फुहारें पड़ने लगी। उसी दौरान आए तेज आंधी के बाद मौसम साफ होने लगा। बूंदाबांदी देख किसानों के होश उड़ गए। किसान काटे गए फसलों को सुरक्षित करने में जुट गए। जिले में करीब 90 फिसदी गेहूं फसल की कटाई हो गई है। पिछले सप्ताह बारिश से तीन दिन से कटाई कार्य पूरी तरह ठप हो गया था। बुधवार को तेज धूप होने से फसल की कटाई शुरू हो गई। हर किसान कंबाइन से फसल की कटाई कराने के लिए इंतजार कर रहे थे।

फसल की कटाई के साथ ही भूसा बनाने का कार्य जारी रहा। लेकिन दूसरे दिन गुरूवार को सुबह में तेज धूप के बाद दोपहर में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया। बदली के साथ तेज हवा चलने लगी। नौतनवा, फरेंदा, सदर और निचलौल तहसील क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। निचलौल तहसील क्षेत्र के कटहरी में बारिश शुरू हो गई।

बारिश देख किसान परेशान हो गए। गेंहू और भूसा को सुरक्षित करने में जुट गए। जिले में गुरूवार को जिले में मौसम का अधकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हल्की बारिश से पिछले दिनों की तुलना में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियम की कमी देखने को मिली। गुरूवार को हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।